scriptनवीन पटनायक ने उठाया सादगी भरा कदम, ख़त्म की 72 साल पुरानी यह परंपरा | Odisha Government: No More Guard Of Honor To CM And Minister In Odisha | Patrika News

नवीन पटनायक ने उठाया सादगी भरा कदम, ख़त्म की 72 साल पुरानी यह परंपरा

locationभुवनेश्वरPublished: Aug 14, 2019 07:01:07 pm

Submitted by:

Prateek

Odisha Government: ओडिशा सीएम ( Odisha CM ) नवीन पटनायक ( Naveen Patnaik ) अपनी सादगी और राजनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक और बड़ा फैसला Guard Of Honor को लेकर लिया गया है…

Odisha CM

नवीन पटनायक ने उठाया सादगी भरा कदम, ख़त्म की 72 साल पुरानी यह परंपरा

(भुवनेश्वर): बीजू जनता दल ( BJD ) के नेता नवीन पटनायक ( Naveen Patnaik ) लगातार पांच बार ओडिशा के सीएम ( Odisha CM ) बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अपनी नेतृत्व क्षमता के साथ नवीन पटनायक अपनी सादगी और राजनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के आदेश के बाद नवीन पटनायक ने एक और बड़ा फैसला लिया है जो उनकी सादगी को जाहिर करता है।

 

सीएम-मंत्रियों को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं

मुख्यमंत्री नवनी पटनायक के कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ। इस आदेश में कहा गया है कि अब से राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाएगा। नवीन पटनायक के इस फैसले को सरकारी तंत्र में सादगी को बढ़ावा देने वाला बड़ा कदम बताया जा रहा है।

 

क्या होता है गार्ड ऑफ ऑनर? ( Guard Of Honor Meaning In HIndi )

Odisha Government

किसी भी राजकीय समारोह में पुलिस या सेना के जवानों की ओर से सीएम-मंत्रियों और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों को सलामी दी जाती है। इस परंपरा को गार्ड ऑफ ऑनर कहा जाता है। अक्सर हमने देखा भी होगा कि स्वतंत्रता दिवस पर परेड करते हुए पुलिस या सेना के जवान कार्यक्रम में मौजूद सीएम या मंत्री को सलामी देते है। वहीं राष्ट्र के विशिष्ठ अतिथियों को भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है।


आजादी के बाद से चली आ रही है परंपरा

गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा आजादी के बाद से ही चली आ रही है। ब्रिटिश आर्मी के समय परेड के दौरान सैन्य अधिकारियों या ब्रिटिश प्रशासनिक अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा थी। भारत की आजादी के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने जन प्रतिनिधियों को सम्मान देने के लिए इस परंपरा को अपना लिया।


इन्हें अभी भी दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर

Odisha Government

ओडिशा सरकार की ओर से पूरी तरह से गार्ड ऑफ ऑनर पर रोक नहीं लगाई गई है। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जज, राज्यपाल, लोकायुक्त जैसे संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों को यह सम्मान अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।


हटाई थी लाल बत्ती

 

Odisha Government

मालूम हो कि पटनायक ने इससे पहले भी सादगी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गाड़ियों से लाल बत्ती हटवा दी थी। ओड़िशा सरकार व आम लोगों की गाड़ियों में फर्क नहीं दिखता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो