scriptपटनायक बोले- परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी वापस ले सीबीएसइ | Naveen asks central govt to withdraw CBSE fees hike | Patrika News

पटनायक बोले- परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी वापस ले सीबीएसइ

locationभुवनेश्वरPublished: Aug 13, 2019 09:38:32 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिख कर सीबीएसइ परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की…

Naveen asks central govt to withdraw CBSE fees hike

नवीन पटनायक।

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिख कर सीबीएसइ परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की। उधर, ओडिशा अभिभावक महासंघ ने सीबीएसइ के रीजनल अफसर को ज्ञापन में चेताया है कि सात दिन के भीतर यदि निर्णय नहीं पलटा गया तो सीबीएसई कार्यालय मे ताल डाल देंगे और बेमियादी धरना देंगे। मुख्यमंत्री पटनायक ने मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखे पत्र में कहा है कि सीबीएसइ की फीस बढ़ोतरी के निर्णय पर पुनर्विचार कर लिया जाए। उनका कहना है कि कक्षा 10 और 12 की परीक्षा फीस बढ़ोतरी का उनके राज्य में व्यापक विरोध किया जा रहा है।

एससी और एसटी विद्यार्थियों के लिए 24 गुना बढ़ोतरी की गई है। पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार ने 200 सीबीएसइ संबद्ध स्कूल खोले हैं। जिनमें औसत आयवर्ग के परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। मालूम हो कि एससी एसटी बच्चों की फीस 50 रुपए से बढ़ाकर 1,200 रुपया कर दी गई है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपए से 1,500 रुपए कर दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो