scriptओडिशा में बोले मोदी-नवीन बाबू आपके जाने का समय आ गया है | narendra modi Kendrapara and Balasore rally update news | Patrika News

ओडिशा में बोले मोदी-नवीन बाबू आपके जाने का समय आ गया है

locationभुवनेश्वरPublished: Apr 23, 2019 07:29:52 pm

Submitted by:

Prateek

ओडिशा में तीसरे चरण के मतदान में 6 संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है…

MODI FILE PHOTO

MODI FILE PHOTO

(भुवनेश्वर): केंद्रपाड़ा और बालासोर प्रत्याशियों के समर्थन में आज सभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आड़े हाथों लिया। बीजू जनता दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार ही वह दानव है, जिसने देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक ओडिशा की जनता को गरीब बनाए रखा। बीजेडी की सरकार ने भ्रष्टाचार के दानव को दाना-पानी दे-दे कर विकराल कर दिया है। मोदी ने खुला आरोप लगाया कि राज्य का विकास करने के बजाय बीजेडी नेता कोयले की खदानों से लेकर चिटफंड तक में नोट बटोरने में ही जुटे रहे। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू आपके जाने का समय आ गया है।’ उन्होंने बीजेडी सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा, ‘ओडिशा के लोग अबकी नवीन पटनायक की सरकार को अलविदा कहेंगे, ये लोग वास्तव में राज्य में सत्ता में मौजूद नेताओं से समझदार हैं। मोदी ने तंज कसा। कहा, नवीन बाबू, आपके जाने का समय आ गया है।’


ओडिशा में तीसरे चरण के मतदान में 6 संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जो झूठे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वे आज खुद कठघरे में खड़े हैं। उन्होंने बीजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस दल की सरकार बुरी तरह से बौखलाई हुई है। यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। चुनावी हिंसा में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ज्यादा फरक नहीं है। पीएम ने कहा कि मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए। ओडिशा में बीजेडी का जाना और भाजपा का आना तय है, जो विरोधी हैं, उनमें सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने की ताकत नहीं है, इसलिए बौखलाहट में मुझे गाली देते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो