scriptमयूरभंज में करंट लगने से एक हाथी की मौत | Death of an elephant due to electric current in Mayurbhanj | Patrika News

मयूरभंज में करंट लगने से एक हाथी की मौत

locationभुवनेश्वरPublished: Nov 15, 2018 03:10:56 pm

Submitted by:

Prateek

हाथी का पोस्टमार्टम कराके उसे दफना दिया गया…

fiel photo

fiel photo

(भुवनेश्वर): ढेंकनाल जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने पर करंट लगने से सात हाथियों के मरने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था इसी बीच मयूरभंज में एक और हाथी की करंट लगने से मौत हो गई।


यह घटना मयूरभंज के देउली वन क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई। यहां 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिले के संपोसी गांव के पास हाथियों का एक झुंड मंडरा रहा था। गांव वाले भी दहशत में थे। वन विभाग के लोगों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड झारखंड सीमा पार करके डालमा वनक्षेत्र से आया था।

हाथी का पोस्टमार्टम कराके उसे दफना दिया गया। हाथी की मौत के पीछे कुछ लोगों ने शिकारियों का हाथ बताया तो कुछ ने इसे घटना मात्र बताया। राज्य में हाथियों की मौतों से राज्य व केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं। इस घटना की जांच की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो