script

भाजपा ने जारी किया ‘दृष्टि पत्र: हर साल 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र

locationभोपालPublished: Nov 17, 2018 12:22:16 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

भाजपा का ‘दृष्टि पत्र’ जारी, महिला के लिए अलग घोषणा पत्र

mp election
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र ‘दृष्टि पत्र’ के नाम से जारी किया है। भाजपा ने पहली बार महिलाओं के लिए अलग से घोषणा-पत्र जारी किया गया है। जिसे नारी शक्ति संकल्प पत्र नाम दिया गया है। घोषणा पत्र को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री और प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, १२ हजार लोगों से बात करके हमने यह ‘दृष्टि पत्र’ बनाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को बोनस का लाभ दिया जाएगा।
क्या है ‘दृष्टि पत्र’ में खास
हर साल 10 लाख रोजगार।
स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास हम करेंगे।
युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे।
व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा ।
नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का लक्ष्य
बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक हम ले जाएंगे
मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना।
जननी एक्सप्रेस की संख्या दोगुनी करेंगे।
किसान समृद्धि कॉरिडोर का निर्माण होगा
दस नई प्रौद्यौगिकी इनक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे।
कारीगर यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।
इंदार, ग्लावियर, भोपाल औऱ जबलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में की स्थापना होगी।
धर्मिक स्थालों का संरक्षण किया जाएगा।
शिप्रा धरोहर बोर्ड का गठऩ किया जायगा।
महिलाओं को लेकर नारी शक्ति संकल्प पत्र किया जारी
75% 12वीं क्लास में हम कल आने वाली छात्राओं को स्कूटी देगी बीजेपी
स्कूलों में लगेगी नैपकिन वेंडिंग मशीन
स्व सहायता समूह को दिया जाएगा 20 लाख तक का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करने वाली महिलाओं को राय की घर पर मिलेगा पक्का मकान
महिलाओं को जल्दी न्याय दिलाने के लिए फीमेल एक्सेस टो जस्टिस योजना
लघु किसान स्वावलंबन योजना घोषणापत्र में बीजेपी ने किया शामिल
किसानों को प्रति एकड़ उपज का ध्यान देगी बीजेपी
bjp
नेताओं की नाराजगी के कारण लेट हुआ घोषणा पत्र: बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणापत्र के लिए 32 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी। इस समिति के सदस्यों ने प्रदेश के 24 स्थानों पर जाकर आमजनता के बीच रायशुमारी की। जनता के सभी वर्गों के बीच से आए प्रमुख मुद्दों को दृष्टिपत्र में शामिल किया गया है। दृष्टिपत्र कमेटी की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने की है। सूत्रों के मुताबिक पहले दृष्टिपत्र 12 नवम्बर तक जनता के बीच आना था लेकिन टिकट वितरण के बाद पार्टी में उपजे असंतोष के चलते तारीख आगे बढ़ाई गई। सत्तारुढ़ भाजपा ने प्रदेश में सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने चौथी बार प्रदेश में सत्ता आने का आह्वान करते हुए अबकी बार 200 पार का नारा दिया है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान है और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
https://twitter.com/patrika_mp/status/1063677527548284928?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो