scriptआज राजगढ़-अशोकनगर में जीत की हुंकार भरेंगे ‘अमित शाह’, भोपाल में देर रात इन 5 नेताओं से की चर्चा | Today 'Amit Shah' will roar for victory in Rajgarh-Ashoknagar, discussed with these 5 leaders late night in Bhopal | Patrika News
भोपाल

आज राजगढ़-अशोकनगर में जीत की हुंकार भरेंगे ‘अमित शाह’, भोपाल में देर रात इन 5 नेताओं से की चर्चा

गृह मंत्री का राजधानी में स्टे होने के कारण पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है….

भोपालApr 26, 2024 / 08:45 am

Ashtha Awasthi

Amit Shah
Lok Sabha Elections 2024: प्रदेश में तीसरे चरण की सुपर हॉट सीटों पर जनसमर्थन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात राजधानी भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अगवानी कर उनका स्वागत किया। साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, पार्षद कुलदीप खरे ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद होटल ताज में अमित शाह ने रात्रि विश्राम किया। गृह मंत्री का राजधानी में स्टे होने के कारण पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वे ओडिशा के भुवनेश्वर से रात करीब 10 बजे भोपाल के लिए रवाना हुए थे।

आज करेंगे सभा

अमित शाह शाह शुक्रवार यानी आज अशोकनगर और राजगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। वे सुबह 10:50 बजे भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:45 बजे अशोकनगर के पिपरई मंडी परिसर मे सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे राजगढ़ के खिलचीपुर में सभा के बाद भोपाल लौटेंगे।

5 नेताओं के साथ चर्चा

शाह ने देर रात सीएम सहित पांच नेताओं से मंत्रणा की। इनमें लोस चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सहप्रभारी सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और चुनाव समिति संयोजक हेमंत खंडेलवाल शामिल हैं।

7 मई को गुना राजगढ़ में मतदान

मप्र में तीसरे चरण में जिन 8 सीटों पर मतदान होना है। उनमें गुना, राजगढ़ के अलावा भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, विदिशा और भोपाल में वोटिंग होगी। राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Home / Bhopal / आज राजगढ़-अशोकनगर में जीत की हुंकार भरेंगे ‘अमित शाह’, भोपाल में देर रात इन 5 नेताओं से की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो