scriptवंदना नगर में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन | Three day Pran Pratishtha Mahotsav concludes at Hanuman Temple in | Patrika News
भोपाल

वंदना नगर में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

कोलार के वार्ड 81 में आने वाले वंदना नगर गेहूंखेड़ा क्षेत्र में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

भोपालMar 01, 2024 / 07:43 pm

शकील खान

वंदना नगर में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

वंदना नगर में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

कोलार। कोलार के वार्ड 81 में आने वाले वंदना नगर गेहूंखेड़ा क्षेत्र में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजिका एवं पार्षद बबीता डोंगरे व आचार्य जीएन राव ने बताया कि मंगलवार से शुरू हुए इस आयोजन में दो दिन में कई धार्मिक कार्यक्रम किए गए। इसमें वेदी पूजन एवं मूर्ति संस्कार का कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए थे। गुरुवार को दोपहर 12 बजे मूर्ति क्षेत्र भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।इस धार्मिक आयोजन में पार्षद ज्योति मिश्रा, सुनीता भदौरिया, समाजसेवी ममता पवार और चंचल राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। यहां पर व्यवस्थापक के तौर पर वंदना नगर कल्याण समिति गेहूंखेड़ा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने लगातार काम किया। आयोजकों के मुताबिक इस आयोजन के बाद से क्षेत्र में अध्यात्म का माहौल है। जल्द ही यहां दूसरे आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में आयोजन हो चुके हैं।

Hindi News/ Bhopal / वंदना नगर में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो