script

चुनाव खत्म होते ही अब महंगाई की मार: सांची ने बढ़ाई दूध की कीमत, ये उत्पाद आपके लिए हुए महंगे

locationभोपालPublished: Jun 02, 2019 09:34:16 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

अमूल भी दूध की कीमतों में वृद्धि कर चुका है।
इसके साथ ही रसोई गैस के दामों में भी वृद्धि हुई है।
गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है।

दूध पैकेट को साबुन अथवा डिटर्जेंट से साफ कर बेचना पड़ेगार, बिना मास्क नहीं सकेंगे कोई समान

दूध पैकेट को साबुन अथवा डिटर्जेंट से साफ कर बेचना पड़ेगार, बिना मास्क नहीं सकेंगे कोई समान

भोपाल. लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर से मंहगाई बढ़ने लगी है। केन्द्र में सरकार बनने के साथ ही आम जनता की जेब में इसका असर दिखाई देने लगा है। अमूल के बाद अब मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है।
3 जून से लागू होंगे नए दाम
मध्यप्रदेश में सांची के बढ़े हुए दामों की कीमत 3 जून से लागू होगी। कार्डधारी उपभोक्ताओं को 15 जून तक पुराने भाव पर दूंध मिलेगा। इसके बाद नए दाम के हिसाब से कार्ड जारी होंगे। सांची ने मठे के दाम में भी पांच रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है।
sanchi
इस तरह होगी सांची के दूधों की नई दरें

सांची उत्पाद का नाम

मात्रापहले की कीमतनई कीमत
गोल्ड500 एमएल24 रुपए25 रुपए
स्टेंडर्ड500 एमएल22 रुपए23 रुपए
ताजा (टीएम)500 एमएल19 रुपए20 रुपए
चाहा1 लीटर40 रुपए44 रुपए
स्मार्ट (डीटीएम)500 एमएल16 रुपए18 रुपए
स्मार्ट (डीटीएम)200 एमएल07 रुपए08 रुपए
लाइट500 एमएल10 रुपए15 रुपए
इसे भी पढ़ें- चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा सिलेंडर
अमूल ने भी बढ़ाई थी कीमत
इससे पहले अमूल ने दिल्ली दिल्ली समेत कई राज्यों में दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। इसके बाद एमपी स्टेट को- ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने भी कीमतों में वृद्धि की थी।
gas
रसोई गैस ने भी दिया झटका
रसोई गैस के उपभोक्ताओं को शनिवार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा था। इस बार गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 25 रुपए का इजाफा किया गया है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर एक रुपए 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। लगातार चौथे माह रसोई गैस के दाम बढ़ने से भोपाल के उपभोक्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी हैं। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में एक जून से ही सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 497.37 हो गए हैं, जबकि मई माह में इसकी कीमत 496.14 रुपए थी। इसके साथ ही बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 25 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। मई माह में 712.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर जून माह से 737.50 रुपए में मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो