scriptRRB GROUP D EXAM: रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर | railway recritment board rrb group d exam date 2018 admit card | Patrika News

RRB GROUP D EXAM: रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर

locationभोपालPublished: Sep 11, 2018 04:56:35 pm

Submitted by:

Manish Gite

RRB GROUP D EXAM: रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर

rrb

RRB GROUP D EXAM: रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर

 

भोपाल। इंडियन रेलवे के 63 पदों पर मध्यप्रदेश के जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उनके लिए रेलवे ने परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है। 13 सितंबर से प्रवेश पत्र जारी होने वाले हैं। रेलवे के ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी की परीक्षा के लिए शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी दो दिन पहले ही जारी कर दी थी।

रेलवे की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए एप्लाई किया है, उनके एडमिट कार्ड 13 सितंबर से जारी हो जाएंगे।

 

-रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत जानकारी के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के छात्र भोपाल स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड के दफ्तर या आरआरबी भोपाल http://www.rrbbpl.nic.in/ भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे
रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाएंगे उसके लिए पिछली परीक्षाओं को प्रश्न पत्रों का अवलोकन किया जा सकता है।
-इसके अलावा सामान्य ज्ञान से जुड़े और करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पूछा जाता है।
-पिछले प्रश्न पत्रों के अवलोकन के बाद कुछ प्रश्न आपके ध्यानार्थ दिए जा रहे हैं, जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे प्रश्न रेलवे आपसे पूछ सकता है।

 

ऐसे सेंपल प्रश्नों पर जरूर ध्यान दें

1) संसद में कौन आम बजट पेश करता है?
A) प्रधानमंत्री
B) गृह मंत्री
C) वित्त मंत्री
D) विधि मंत्री
उत्तर: C)

2) मैरी कॉम नाम की खिलाड़ी ने किस खेल में नाम कमाया है?
A) मुक्केबाजी
B) बैडमिंटन
C) तीरंदाजी
D) कुश्ती

उत्तर: A)

3) भारत में ऐसा कौन सा शहर है, जहां दो राज्यों की राजधानी है?
A) दादरा और नगर हवेली
B) पटना
C) चंडीगढ
D) पणजी

उत्तर (C)

4) इंडिया गेट किस शहर में है?
A) दिल्ली
B) हैदराबाद
C) कोलकाता
D) मुंबई

उत्तर: A)

5) RBI किसका संक्षिप्त रूप है?
A) एक वाणिज्यिक बैंक (a Commercial bank)
B) एक निजी बैंक (a Private Bank)
C) बैंकों का बैंक (Bank of Banks)
D) एक सहकारी बैंक (a Cooperative Bank)
उत्तर: C)

6) गेटवे ऑफ इंडिया कहां पर स्थित है
A) मुंबई
B) हैदराबाद
C) कोलकाता
D) दिल्ली
उत्तर: A)

 

यहां करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

-अभ्यर्थी डायरेक्ट आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा indianrailways.gov.in की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

-RRB की वेबसाइट Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018 के लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

-इसके बाद नई विंडो खुलेगी, जहां अभ्यर्थी अपनी आईडी और जन्म तारीख लिखकर लॉग इन कर सकते हैं।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें। उसी कार्ड पर आपकी परीक्षा का समय, दिन और परीक्षा केंद्र का नाम होगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो