scriptपुरानी पीढ़ी से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी बने संस्कारवान | New Generation Sansarvaan, inspired by old generation | Patrika News

पुरानी पीढ़ी से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी बने संस्कारवान

locationभोपालPublished: Feb 16, 2019 07:51:46 am

Submitted by:

hitesh sharma

विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समारोह में बोले विधानसभा अध्यक्ष
 

news

पुरानी पीढ़ी से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी बने संस्कारवान

भोपाल। विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति कार्यक्रम का आयोजन कुक्कुट भवन में किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि विचित्र जी सख्त स्वाधीनता सेनानी थे। उन्होंने पांच दशक ओजस्वी पत्रकारिता की मिसाल कायम की। उनके व्यक्तित्व में देश भक्ति परिलक्षित होती है। हमें अपनी पुरानी पीढ़ी से पे्ररणा लेकर नई पीढ़ी को संस्कारित करना चाहिए। इस तरह के सम्मान से आपके अपने कर्तव्य के प्रति संतुष्टि व ज्ञान मिलता है।
यह आप सभी का सामाजिक कार्यक्रम है। आपने कहा 1989 में अपनी ताशंकद यात्रा में वहां लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा को देखा और प्रेरणा ली कि इंसान को ऐसा कर्म करना चाहिए कि वह अपने देश के बाहर भी सम्मान प्राप्त करें। उन्हें इस प्रेरणा को जीवन में भी उतारा। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कर्म करना चाहिए। महापुरुषों के जीवन में हमें व आने वाले समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने वर्तमान राजनीति में प्रेम समर्पण व भाईचारा कम होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग को विचित्र कुमार सिन्हा की स्मृति में पत्रकार सम्मान स्थापित करना करना चाहिए। इस पर मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी सहमति देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही। मंत्री पीसी शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि यह सम्मान राÓय स्तरीय है। जहां विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन विभूतियों को सम्मानित करने का मुझे अवसर मिला है।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान हबीब नजर, कर्मठ राजनीतिज्ञ सम्मान चन्द्र प्रभाष शेखर, साहित्यसेवी सम्मान दिनेश प्रभात, पत्रकारिता सम्मान सोमदत्त शास्त्री (प्रिंट) और राजेश बादल (इलेक्ट्रॉनिक), समाजसेवी सम्मान पाण्डूरंग नामदेव राव केवाले, पत्र छायाकार सम्मान प्रवीण वाजपेयी और गंगा प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान से कुशल प्रशासक एंटोनी डिसा व विजय गुप्ता स्मृति विधी सेवी सम्मान से राजीव सक्सेना को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो