scriptनिजी स्कूलों की जांच से पहले ही रार, कमेटी में बदलाव कर प्राचार्यों को किया शामिल | meeting | Patrika News

निजी स्कूलों की जांच से पहले ही रार, कमेटी में बदलाव कर प्राचार्यों को किया शामिल

locationभोपालPublished: Apr 03, 2019 02:09:47 am

Submitted by:

Ram kailash napit

संभागायुक्त ने बैठक में याद दिलाया एनसीईआरटी बुक्स लागू करने का नियम, निजी स्कूलों ने की टालमटोल

news

meeting

भोपाल. निजी स्कूलों में महंगी किताबों और ड्रेस सहित अन्य मुद्दों पर अभिभावकों से की जा रही खुली लूट की जांच करने के लिए बनी कमेटी खींचतान में उलझ गई है। संभागायुक्त के निर्देश पर बनी कमेटी तय एक अप्रैल से जांच शुरू नहीं कर सकी थी, वहीं मंगलवार देर शाम कमेटी के पुनर्गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब कमेटी में सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदय के प्रतिनिधि प्राचार्यों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके पूर्व संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और निजी सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। इसमें पालक महासंघ, बाल आयोग एवं कई गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

एनसीईआरटी बुक से पढ़ाने में क्या दिक्कत…
संभागायुक्त ने प्राचार्यों से कहा कि एनसीआरटीई की बुक्स अच्छी हंै, यदि हम इन किताबों से नहीं पढ़ते तो आईएएस की परीक्षा नहीं निकाल पाते। एनसीआरटीई की किताबों से पढ़ाने का नियम है, फिर इन्हें लागू करने में क्या दिक्कत है? एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम एनसीईआरटी की किताबें मंगवाते हैं, अभिभावक दूसरी किताबें खरीद लाते हैं। इस पर पालक महासंघ के सदस्यों ने हैरत जताई।?
जो गलत कर रहे हैं, उनकी जांच की जाए
निजी स्कूलों की जांच करने के लिए कमेटी बनने के बावजूद निरीक्षण शुरू नहीं होने का मुद्दा बैठक में उठा। संयुक्त संचालक राजीव तोमर बोले कि निरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि किन स्कूलों का निरीक्षण हुआ और क्या रिजल्ट रहा, इस पर कुछ नहीं कहा। सहोदय प्रतिनिधि डॉ. राजेश शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि जो भी स्कूल कुछ गलत करते हैं, उनको नोटिस दिया जाए और संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो जांच कराई जाए।
नियमों के पालन को लेकर सीबीएसई स्कूलों की बैठक बुलाई थी। सभी को नियम और गाइडलाइन बता दी गई है। 10 दिन का समय दिया गया है, यदि इनका पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के रास्ते खुले हैं।
बृजेश चौहान, सदस्य, बाल आयोग
आदेश मानने तैयार नहीं स्कूल, दोपहर में लग रही दूसरी शिफ्ट
भोपाल. अप्रेल के पहले सप्ताह में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने दोपहर 12.30 बजे के बाद स्कूल न लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कई स्कूल इस आदेश को तैयार नहीं हैं। कई स्कूल दोपहर की शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 अप्रेल को जारी आदेश में निर्देश दिए थे कि सभी स्कूल सुबह सात से दोपहर 12.30 बजे तक ही लगेंगे। यह आदेश एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए जारी किया गया था। अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक तीन समेत रातीबड़, 11 मील क्षेत्र स्थित निजी स्कूलों में दोपहर में कक्षाएं लगाए जाने की शिकायत की हैं। डीईओ धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि यदि कोई स्कूल निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो