scriptसाकार करें घर लेने का सपना, SBI समेत कई बैंकों ने सस्ता किया होम लोन | Many banks including SBI cut home loan rates | Patrika News
भोपाल

साकार करें घर लेने का सपना, SBI समेत कई बैंकों ने सस्ता किया होम लोन

चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूरा करने के लिए बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में की कटौती..

भोपालMar 06, 2021 / 06:43 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. चालू वित्तीय वर्ष में अपना लक्ष्य पूरा न कर पाने के कारण SBI समेत कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंकों ने होम लोन को सस्ता कर दिया है जिससे कि घर लेने वालों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए बैंकों ने एक शर्त भी रखी है और ये तय किया है कि सिर्फ नए ग्राहकों को ही कम ब्याज दरों पर होम लोन की सुविधा दी जाएगी। ऐसे पुराने ग्राहक जिन पर पहले से ही लोन है उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

 

किस बैंक ने कितनी घटाईं होम लोन की ब्याज दरें..
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (SBI) – एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरें 6.70 प्रतिशत कर दी हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें 6.80 प्रतिशत कर दी हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरें 6.80 प्रतिशत कर दी हैं।
एचडीएफसी (HDFC) – एचडीएफसी बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत कर दी हैं।
कोटक महिन्द्रा (KOTAK MAHINDRA) – कोटक महिन्द्रा ने होम लोन की ब्याज दरें 6.65 प्रतिशत कर दी हैं।
आईसीआईसीआई (ICICI) – आईसीआईसीआई ने होम लोन की ब्याज दरें 6.70 प्रतिशत निर्धारित की हैं।

 

31 मार्च तक ले सकेंगे नई दरों का लाभ
घटी हुई ब्याज दरों का लाभ होम लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक मिलेगा और इसके बाद एक बार फिर से होम लोन की दरों को पूर्व की तरह किया जाएगा। बता दें कि चालू वित्त वर्ष समाप्त होने को है और वर्ष समाप्ति के समय बैंकों को अपने लक्ष्य हासिल करने होते हैं और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इस तरह की स्कीम्स बैंकों की तरफ से लाईं जाती हैं।

 

पुराने ग्राहकों को करना होगा इंतजार
बता दें कि बैंकों की तरफ से घटाईं गईं होम लोन की ब्याज दरों का लाभ केवल नए ग्राहकों को ही दिया जाएगा। पुराने ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दरों में कटौती के लिए आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने पर ही होम लोन की ब्याज दर में फायदा होगा जिसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा। और अगर आरबीआई रेपो रेट में कटौती नहीं करती है तो उन्हें पूर्व से निर्धारित दरों पर ही ब्याज भुगतान करना होगा।

देखें वीडियो- पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zqnzc

Home / Bhopal / साकार करें घर लेने का सपना, SBI समेत कई बैंकों ने सस्ता किया होम लोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो