script3 हॉट सीट पर रहेंगी सबकी निगाहें, कल हो जाएगा किस्मत का फैसला ! किसकी होगी जीत….? | Lok Sabha Elections 2024 : Voting will be held on May 7 for 94 seats in 11 states and union territories. | Patrika News
भोपाल

3 हॉट सीट पर रहेंगी सबकी निगाहें, कल हो जाएगा किस्मत का फैसला ! किसकी होगी जीत….?

Lok Sabha Elections 2024: भोपाल समेत प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग तीसरे चरण का प्रचार थमा…..

भोपालMay 06, 2024 / 10:09 am

Ashtha Awasthi

election
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का शोर रविवार शाम थम गया। आखिरी दिन प्रत्याशियों का जोर ज्यादा रैलियां करने पर रहा। मध्यप्रदेश की नौ सीट सहित 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। इस चरण में प्रदेश के 127 सहित देश में कुल 1331 प्रत्याशी मैदान में हैं। मप्र में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी भोपाल और सबसे कम 7 भिंड में हैं।
तीन हॉट सीट गुना से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान और विदिशा से भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मैदान में हैं। गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी इसी चरण चुनाव होना है। सूरत से भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग में वोटिंग छठे चरण में 25 मई को होगी। पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रेल को 66.14 % और दूसरे चरण में 88 सीटों पर 26 अप्रेल को 66.71% मतदान हुआ था।

बुजुर्गों को बिना लाइन मतदान

चुनाव आयोग ने राज्य की नौ सीटों के लिए बने 20,456 बूथों पर गर्मी से निपटने के इंतजाम किए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, ठंडा पानी, शामियाना और दवा की व्यवस्था की है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे मतदान केंद्र में जा सकेंगे।

Hindi News/ Bhopal / 3 हॉट सीट पर रहेंगी सबकी निगाहें, कल हो जाएगा किस्मत का फैसला ! किसकी होगी जीत….?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो