scriptहर आउटफिट पर जमेंगे राउंडेड स्लिंग बैग | latest hindi news on fashion | Patrika News

हर आउटफिट पर जमेंगे राउंडेड स्लिंग बैग

locationभोपालPublished: May 21, 2018 12:25:03 pm

हर आउटफिट पर जमेंगे राउंडेड स्लिंग बैग

city girls, women fashion, fashion, fashion trends, bags, creativity, handicraft, designs, patrika fashion, patrika news, patrika bhopal,

हर आउटफिट पर जमेंगे राउंडेड स्लिंग बैग

भोपाल। एक्सेसरीज में स्लिंग बैग का ट्रेंड हमेशा पॉपुलर रहता है। मार्केट में भी डिफरेट स्टाइल, शेप और डिजाइन के हिसाब से स्लिंग बैग मिल जाएंगे, लेकिन राउंड शेप के स्लिंग बैग इन दिनों खासतौर पर गल्र्स और वुमन्स पसंद कर रही हैं क्योंकि इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ मैच करना आसान होता है। डिजाइनर्स भी राउंडेड स्लिंग बैग्स में क्रिएटिविटी दिखाते हुए प्रिंटेड, हैंडिक्राफ्ट और पैचवर्क का एक्सपेरिमेंट कर एक से बढ़कर एक बैग्स तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा इन्हें विभिन्न कैरेक्टर की थीम पर भी डिजाइन किया जा रहा है। जिससे यह गल्र्स के बीच में और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बन सके और सिटी गल्र्स अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से इन बैग्स को कैरी कर सकें।

city girls, women fashion, fashion, fashion trends, bags, creativity, handicraft, designs, patrika fashion, patrika news, patrika bhopal,

डिफरेंट कलर्स में फबेंगे
लैदर बैग हमेशा से ही लड़कियों की खास पसंद में शामिल होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बाजार में ब्लैक लेदर का राउंड शेप स्लिंग बैग इन दिनों लोगों की खास च्वाइस बना हुआ है। इसके स्ट्रैप में लगे रंग बिरंगे थ्रेड बेहद आकर्षक दिखते हैं। इसे किसी भी तरह के आउटफिट्स पर कैरी किया जा सकता है। वहीं, ऑलिव ग्रीन कलर के बैग पर पैच वर्क से बना फ्लॉवर खूबसूरत दिखता है। ये पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव और बोल्ड बनाता है। इसे डेनिम के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें ऑरेंज रंग के बैग को किसी भी ओकेजन में कैरी किया जा सकता है।

city girls, women fashion, fashion, fashion trends, bags, creativity, handicraft, designs, patrika fashion, patrika news, patrika bhopal,

अट्रैक्टिव डिजाइन्स
डिजाइनर्स भी इन बैग्स को लेकर कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इसमें एक ओर जहां हैंडिक्राफ्ट वर्क में सुंदर बैग्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वॉच, कार्टून कैरेक्टर, एनिमल डिजाइंस के भी फंकी बैग्स मार्केट में अवेलेबल हैं। इनमें कैट, मंकी डिजाइन्स ट्रेंडी हैं। पैच वर्क में कई देशों के लोगो, टैटू और अन्य फंकी पैचेज को देखा जा सकता है। प्रिंटेड में आइसक्रीम, वल्र्ड मैप, वॉच प्रिंट आदि को देखा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो