script

सामने आई ज्योतिरादित्य की नाराजगी! सिंधिया ने बनाई दूरी, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए नहीं किया चुनाव प्रचार

locationभोपालPublished: Oct 19, 2019 11:43:31 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूरी बनाने के बाद कांग्रेस में हलचलें तेज हो गई हैं।

सामने आई ज्योतिरादित्य की नाराजगी! सिंधिया ने बनाई दूरी, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए नहीं किया चुनाव प्रचार

सामने आई ज्योतिरादित्य की नाराजगी! सिंधिया ने बनाई दूरी, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए नहीं किया चुनाव प्रचार

भोपाल. मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। कांग्रेस की तरफ से आज सीएम कमल नाथ कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में रोड शो करेंगे इसके साथ ही सीएम कमल नाथ जन सभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जाबुआ उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा की। कमल नाथ सरकार के कई मंत्री झाबुआ उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, इस उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया नदारद हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झाबुआ में चुनाव प्रचार नहीं किया जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके खेमे के मंत्री भी इस चुनाव से दूर रहे हैं। जिसे देखकर कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ रही है।

सीएम भी सक्रिय
झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके कांतिलाल भूरिया इस सीट से चुनावी मैदान में है। इस सीट को जीतने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कमलनाथ सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और कई विधायक क्षेत्र में सक्रिय हैं लेकिन सिंधिया खेमा इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिया।
सामने आई ज्योतिरादित्य की नाराजगी! सिंधिया ने बनाई दूरी, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए नहीं किया चुनाव प्रचार
मध्यप्रदेश में सक्रिय रहे सिंधिया
झाबुआ उपचुनाव में तारीखों की घोषणा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे लेकिन उन्होंने झाबुआ का दौरा नहीं किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों का दौरा किया तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता से भी मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर का भी दौरा किया। स्टार प्रचारक होने के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झाबुआ का दौरा नहीं किया और कांतिलाल भूरिया ने समर्थन में कोई रैली नहीं की। यहां तक की ज्योतिरादित्य ने इस दौरान झाबुआ उपचुनाव को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया।
अपनी सरकार पर ही हमलावर हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कमल नाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कर्जमाफी को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि हमने किसानों के 2 लाख तक का खर्च माफ करने का वादा किया था लेकिन किसानों का 50 हजार रुपए ही माफ हुआ है। किसानों की कर्जमाफी के अलावा सिंधिया अवैध रेत उत्खनन और ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर भी कमल नाथ सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।
उपचुनाव में क्यों बनाई दूरी
जानकारों का कहना है कि इस समय मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खेमे की जुगलबंदी चल रही है। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस ने दिग्विजय और कमल नाथ के करीबी कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की लगातार कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है। जिस कारण सिंधिया ने खुद को झाबुआ उपचुनाव से दूरी बना ली है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के दूरी बनाने के बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई है। सिंधिया खेमा भी झाबुआ उपचुनाव के दौरान दूर रहा। सिंधिया खेमे के किसी भी मंत्री को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन सिंधिया के पास फिलहाल कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है।
jyotiraditya scindia

भाजपा का हमला
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है- कमलनाथ-दिग्विजय की जुगलबंदी ने सिंधिया की ये हालत कर दी है। ये सिंधिया परिवार की बेइज्जती का सबसे बड़ा समय है क्योंकि इससे पहले स्वर्गीय माधवराव जी ने तो निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की और खुद के परिवार की इज्जत रखी लेकिन यहां तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को किनारे ही कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो