scriptIBPS: बैंक में 12,000 पदों के लिए निकली हैं नौकरियां, 30 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन- ये रहा डिटेल | IBPS RRB Notification 2019 Bank various posts vacancy in high PayScale | Patrika News

IBPS: बैंक में 12,000 पदों के लिए निकली हैं नौकरियां, 30 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन- ये रहा डिटेल

locationभोपालPublished: Jun 18, 2019 04:41:55 pm

तीन राउंड में होगा चयन, जानिये सिलेक्शन का पूरा तरीका…

bank jobs for U

IBPS: बैंक में 12,000 पदों के लिए निकली हैं नौकरियां,30 हजार से ज्यादा वेतन, ये रहा डिटेल

भोपाल। यदि आप भी बैंक की नौकरी करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने ibps RRB Exam 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इसमें ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के 12000 पदों पर भर्ती निकाली है। पदों की संख्या में फेरबदल किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 जुलाई 2019 है।

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्री में पास होने वालों को मेन्स परीक्षा में भाग लेना का मौका मिलेगा और मेन्स परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आईबीपीएस आरआरबी 2019 के नोटिफिकेशन के अनुसार 12 हजार पदों भर्ती निकाली गई है। पदों के अनुसार इस प्रकार हैं…

Office Assistant: 7373 पद

Officer Scale 1: 4856 पद

Officer scale 2: 1746 पद

Officer scale 3: 207 पद

 

पे- स्केल/ pay scale

उम्मीदवारों का पे- स्केल 7200 – 19300/-, 14500 – 25700/-, 19400 – 28100/-, 25700 – 31500/- होगा.

 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें: Notification


पदों के नाम
ऑफिसर (स्केल I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज)
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 18 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 04 जुलाई 2019
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि – 04 जुलाई 2019

जरूरी योग्यता…
आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, B.E./B.Tech, LLB , CA, MBA की डिग्री हो। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

 

नोटिफिकेशन क्लिक करें: ibps Notification

उम्र सीमा
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग उम्र सीमा तय की है. न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है।

 

सीधे आवेदन के लिए यहां करें क्लिक: IBPS

ऐसे होगा चयन…
उम्मीदवारों का चयन तीन राउंड में होगा. पहला एक प्रारंभिक, दूसरा- मेन परीक्षा और तीसरा- इंटरव्यू राउंड होगा।

IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिस स्केल 1); 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)

IBPS RRB मुख्य परीक्षा: ऑफिस असिस्टेंट (29 सितंबर): ऑफिस स्केल 1 (22 सितंबर)

IBPS RRB सिंगल परीक्षा: ऑफिस स्केल 2 और 3 (22 सितंबर)

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए- 600 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए- 100 रुपये

 

IBPS RRB में आवेदन के लिए यहां करें क्लिक : Online Application

परीक्षा की तारीख
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा: 3, 4 और 11 अगस्त 2019

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा: 17, 18 और 25 अगस्त, 2019

IBPS RRB मेन परीक्षा / सिंगल ऑफिसर्स (I, II और III) के लिए: 22 सितंबर, 2019

ऑफिस असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन परीक्षा: 29 सितंबर 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो