scriptऐसे जानें आपसे नाराज हैं हनुमान जी, पंडोखर सरकार ने बताया भगवान को खुश करने का चमत्कारी उपाय | how to know Lord hanuman ji angry with me how to make happy bajrangbali tips by pandokhar sarkar | Patrika News
भोपाल

ऐसे जानें आपसे नाराज हैं हनुमान जी, पंडोखर सरकार ने बताया भगवान को खुश करने का चमत्कारी उपाय

आपको भी लगता है भगवान श्री हनुमान जी हैं आपसे नाराज, तो जरूर पढ़ें ये खबर…

भोपालApr 25, 2024 / 03:02 pm

Sanjana Kumar

lord hanuman ji
क्या आप भी हनुमान जी के भक्त हैं, लेकिन आपके जीवन में अक्सर कुछ ऐसा रहो जाता है जो आपको महसूस कराता है कि बजरंगबली आपसे नाराज हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं अंजनि पुत्र हनुमान कब छोड़ देते हैं आपका साथ… पंडोखर सरकार ने बताया कैसे हमेशा के लिए आपके साथ हो जाएंगे बजरंगबली…

हनुमान जी नाराज हों तो देते हैं ये संकेत

  • हनुमान जी (Bhagwan Shri Hanumanji) की विधि-विधान से पुजा-पाठ करने के बावजूद इसके आपके साथ बार-बार बुरा हो रहा होता है।
  • बार-बार आपका नुकसान हो रहा है।
  • आपका दुर्भाग्य आपका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है तो इसका मतलब है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे क्रोधित है।
  • अगर आपको सपने में बंदर क्रोधित दिखे या फिर सपने में आपके आस-पास कई सारे वानर उछलते-कूदते नजर आएं तो इसका मतलब है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे नाराज हैं।
monkey in dream
  • सपने में आपको कोई वानर काट ले तो इसका भी मतलब ये है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) रुष्ट होकर आपको चेतावनी दे रहे हैं कि अपनी गलती सुधारें।
  • वहीं रियल लाइफ में भी आपके घर में या फिर आपके आस पास कई सारे बंदर आ जाएं और आपका नुकसान करने लगें या फिर आपको काट लें तो ये भी संकेत है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे क्रोधित हैं।
  • सपने मे यदि आपको हनुमान जी (Bhagwan Shri Hanumanji) की प्रतिमा क्रोधित स्वरूप में दिखे तो इसका मतलब है कि बजरंगबली आपकी पूजा से खुश नहीं हैं।
  • भगवान राम के नाम का जाप करते समय अगर दीपक बुझ जाए या किसी कारण से अक्सर जाप करते समय कोई बाधा आ जाए तो समझें कि हनुमान जी आपसे नाराज हैं।

इन चेतावनियों को न करें इग्नोर

भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji)नाराज होते हैं, तो बार-बार चेतावनी देते हैं इन्हें भुलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए-
1. जिनसे भगवान हनुमान रुष्ट होते हैं उनके काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं
2. स्वास्थ खराब होना शुरू हो जाता है।

3. कर्जा चढ़ना शुरू हो जाता है।

lord hanuman ji

    जानें क्यों नाराज होते हैं हनुमान जी

    अब सवाल आता है कि आखिर क्यों भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे नाराज हो जाते हैं? दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में या फिर जानबूझकर इंसान वो गलती कर बैठता है जो उसे कभी नहीं करनी चाहिए, जिससे भगवान श्री हनुमान आपसे रुष्ट होते हैं। अगर आप हनुमान भक्त हैं तो आपको सात्विकता और ब्रह्मचर्य का पालन सख्ती से करना होता है। ऐसा न करने से भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे रुष्ट होने लगते हैं।
    pandokhar sarkar dham

    इस उपाय से तुरंत आपके पास आएंगे हनुमान

    पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा का कहना है कि ‘श्री पंडोखर सरकार श्री राम नाम के रसिया हैं। जितना आप राम जी महाराज का स्मरण करेंगे, उतने ही हनुमान जी के कृपा पात्र होंगे।’ हनुमान चालीसा से हनुमान जी के अंदर वो ऊर्जा वो शक्ति जागृत होती है जो राम जी के काज संभालने में हनुमान जी के काम आती रही। वहीं हनुमान मंत्र से हनुमान जी जागृत हो जाते हैं कि उनका भक्त उन्हें पुकार रहा है। इस मंत्र से हनुमान जी एक बार जागृत होने में देरी कर सकते हैं, लेकिन राम नाम का सहारा लेकर हनुमान जी को मन से पुकारो तो भगवान श्री हनुमान तुरंत जागृत होंगे और आपके पास खिंचे चले आएंगे।

    Home / Bhopal / ऐसे जानें आपसे नाराज हैं हनुमान जी, पंडोखर सरकार ने बताया भगवान को खुश करने का चमत्कारी उपाय

    loksabha entry point

    ट्रेंडिंग वीडियो