scriptसरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण | Govt. focus on 6 district | Patrika News
भोपाल

सरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण

इन जिलों से विशेष परिस्थितियों में ही निकल पाएंगे बाहर

भोपालMar 29, 2020 / 11:06 pm

Alok pandya

कोरोना का कोहराम : टेकनपुर-डबरा में दहशत, गांवों की सीमाबंदी कर हाईअलर्ट,लोगों में दहशत

कोरोना का कोहराम : टेकनपुर-डबरा में दहशत, गांवों की सीमाबंदी कर हाईअलर्ट,लोगों में दहशत

भोपाल। मध्यप्रदेश मे अब तक 52 में से 6 जिलों में ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें भी चार महानगर है। ये राहत देेने वाली खबर है कि प्रदेश के छोटे जिलों और कस्बे कोरोना से अछूते हैं। ऐसे में सरकार ने अब कोरोना संक्रमण की जद में आए जिलों को ही पूरी तरह से आइसोलेट करने का मन बनाया है। इन जिलों से लोग दूसरे शहरो में बिना जांच के न जा पाए इसके लिए बार्डर पर पूरी जांच की जा रही है। वहीं सरकार ने अब इन जिलों में आवागमन के लिए लोगों को सिर्फ 3 कैटेगरी में पास बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें मेडिकल इमरजेंसी सेवा, मृत्यु होने पर और अत्यावश्यक सेवा व व्यवस्था को शामिल किया गया है।
सरकार ने इन जिलों की सीमा से सटे जिलों के कलेक्टरों से भी इस बात पर निगाह रखने को कहा है कि बिना लोग यहां से बिना जांच के परिवहन न करें और संक्रमण पड़ौसी जिलों में न फैल पाए।


इन जिलों में हैं मरीज-
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, उज्जैन

Hindi News/ Bhopal / सरकार की नजर 6 जिलों पर, बाहर न निकलने पाए संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो