scriptएक फरवरी से दुगुना होगा केबल का खर्च अब 500 रुपए में देख सकेंगे प्रमुख चैनल | Entertainment | Patrika News

एक फरवरी से दुगुना होगा केबल का खर्च अब 500 रुपए में देख सकेंगे प्रमुख चैनल

locationभोपालPublished: Jan 15, 2019 01:26:46 am

Submitted by:

Ram kailash napit

केबल ऑपरेटर बोले- इस नियम से बढ़ेगा विवाद

news

DTH

भोपाल. सास बहु के सीरियल्स हो या क्रिकेट का खुमार या फिर डिस्कवरी पर देश दुनिया की जानकारी। इन सबके लिए आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अभी जिन चैनलों के लिए आप 150 से 250 रुपए खर्च करते हैं, एक फरवरी से उसके लिए 450 से 500 रुपए देने होंगे। दरअसल ट्राई (टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा तय किए जा रहे नए टैरिफ प्लान से केबल का खर्च करीब दो गुना होने जा रहा है।

सरकार के इस कदम से जहां आम आदमी पर बोझ बढ़ जाएगा, वहीं इससे केबल ऑपरेटरों के व्यापार पर भी असर पड़ेगा। हालांकि उपभोक्ता के पास यह विकल्प रहेगा कि वह पसंदीदा चैनल या पैकेज के ही पैसे चुकाएगा। लेकिन सिर्फ प्रमुख चैनलों को देखने के लिए ही 500 रुपए तक देने होंगे। ट्राई के इस कदम से आम लोगों में सबसे ज्यादा असमंजस में हैं। ट्राई के विज्ञापनों में मासिक खर्च 150 रुपए के आसपास बताया जा रहा है, जबकि हकीकत इससे कहीं ज्यादा है। अब व्यक्ति को अपने मनपसंद चैनलों के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
सेट टॉप बॉक्स भी होगा महंगा
सभी सेट टॉप बॉक्स ऑपरेटर अपने तय टैरिफ प्लान के अनुसार टीवी चैनल दिखा रहे हैं। यह अमूमन 220 रुपए में 150 से 250 मनोरंजन चैनल दिखाते हैं। जिसमें 100 फ्री टू एयर बाकी पैकेज के हिसाब से इसके अतिरिक्त चैनल देखने के लिए अतिरिक्त मूल्य चुकाना होता है। ट्राई की नई दर तय होने खर्च बढ़ जाएगा जिससे कंपनियां अपने सेट टॉप बॉक्स की कीमत बढ़ा देगी।
क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को पड़ेगा ज्यादा महंगा
मान लीजिए आप प्रमुख पैकेज के बाद कार्टून या स्पोट्र्स का कोई चैनल देखना चाहते तो इसके लिए प्रति चैनल 19 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसके साथ क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को ज्यादा महंगा पड़ेगा। दरअसल पॉप्युलर पैकेज में क्षेत्रीय भाषा के चैलन नहीं है, ऐसे में उपभोक्ता को इसका शुल्क अलग से देना होगा।
ऐसे बढ़ेगा आपका बोझ
चैनल एचडी सामान्य चैनल
जी 60 45 27
स्टार 73 49 20
कलर्स 42 25 20
सोनी 69 31 17
एनडीटीवी 3.5 3.5 4
टाइम्स 7 5 4
कार्टून 12 8 2
कुल 272.5 166.5 97

मिनिमम चार्ज – 130 रुपए में 100 चैनल
कुल चार्ज एचडी में 402.5 और सामान्य 269.5
जीएसटी 72 रुपए के हिसाब से शुल्क 475.5 और 368.5 रु. चुकाने होंगे
इसके बाद स्पोट्र्स, न्यूज, डिस्कवरी, कार्टून, म्यूजिक और अन्य चैनलों के लिए अलग से पैसे देंने होंगे
इस नए नियम से विवाद बढ़ेगा। इस नियम के बाद उपभोक्ता को हर महीने 500 रुपए से ज्यादा का बिल आएगा। लग रहा है कि यह नया नियम नामी कंपनी के ब्रॉडबैंड कनेक्शन और उसकी ऑनलाइन टीवी को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है। क्योंकि मात्र 600 रुपए में ब्रॉड बैंड कनेक्शन के साथ सारे चैनल देखने को मिल जाएंगे।
सुनील बांकरू, उपाध्यक्ष, भोपाल केबल ऑपरेटर एसोसिएशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो