scriptइ-टेंडर घोटाले में एंटेरस के वाइस प्रेसिडेंट भी तलब, EOW ने बनाई थी गिरफ्तारी की योजना | e tender madhya pradesh scam hindi news | Patrika News

इ-टेंडर घोटाले में एंटेरस के वाइस प्रेसिडेंट भी तलब, EOW ने बनाई थी गिरफ्तारी की योजना

locationभोपालPublished: Apr 20, 2019 10:37:40 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

इ-टेंडर घोटाले में एंटेरस के वाइस प्रेसिडेंट भी तलब, EOW ने बनाई थी गिरफ्तारी की योजना

scam

इ-टेंडर घोटाले में एंटेरस के वाइस प्रेसिडेंट भी तलब, EOW ने बनाई थी गिरफ्तारी की योजना

भोपाल. इ-टेंडर घोटाले की आरोपी एंटेरस सिस्टम्स लि. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोहर एमएन को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने तलब कर लिया है। शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने मनोहर एमएन के साथ कंपनी के तीन अन्य अधिकारियों को भी बयान के लिए बुलाया है। शनिवार को सभी के बयान लिए जाएंगे।

इधर, इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन के सलाहकार विशाल बांगड़, जीएम संजय वर्मा, तत्कालीन सीजीएम तिलकराज कपूर सहित पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस देकर बयान के लिए तलब किया है। शनिवार को पांचों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। एसईडीसी के दफ्तर से अब भी दस्तावेज जब्ती की कार्रवाई चल रही है। एसईडीसी के कंप्यूटर, सर्वर और टेंडरों की सभी फाइलों को ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है।

दायरा बढ़ाने फूंक-फूंककर रख रहे कदम

शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तारी की योजना बनाई थी, लेकिन शाम तक अमल नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि शनिवार को अन्य आरोपी कंपनियों के संचालकों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सरकारी अधिकारियों के बयान के साथ अन्य आरोपी कंपनियों के संचालकों के बयान लिए जा सकते हैं। यदि सरकारी अधिकारियों के बयानों में अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। बयान के बाद कार्रवाई का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके लिए ब्यूरो हर कदम पर सावधानी बरत रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो