script“सार्थक” मोबाइल एप से होगी कोविद-19 मरीजों की निगरानी | covid-19 will moniter by sarthak mobile app | Patrika News
भोपाल

“सार्थक” मोबाइल एप से होगी कोविद-19 मरीजों की निगरानी

भोपाल. राज्य शासन द्वारा कोविद-19 के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए ‘सार्थक’ नामक मोबाइल एप विकसित किया गया है।

भोपालMar 29, 2020 / 11:38 pm

Alok pandya

mobile.jpg

online

स्वास्थ्य आयुक्त श्री प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि क्योरेंटाइन किए गए सभी संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस एप पर रजिस्टर कर उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी।
मैप आईटी द्वारा विकसित इस एप में होम क्योरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आई.डी. बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी। प्रभावित व्यक्तियों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप से सुनिश्चित की जा सकेगी। सार्थक” मोबाइल एप से होगी कोविद-19 मरीजों की निगरानी. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोरोना से जुड़ी हुई रियल टाइम एंट्री करे। प्रदेश सरकार ने आगामी 24 घंटे में सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन में इस एप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं।
एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी।

Hindi News/ Bhopal / “सार्थक” मोबाइल एप से होगी कोविद-19 मरीजों की निगरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो