script

कांग्रेस के ही इस बड़े नेता ने कर दी कांग्रेसमुक्त देश बनाने की अपील, जानिए फिर क्या हुआ

locationभोपालPublished: Aug 07, 2018 03:55:37 pm

Submitted by:

Manish Gite

कांग्रेस के ही इस बड़े नेता ने कर दी कांग्रेस मुक्त देश बनाने की अपील, जानिए फिर क्या हुआ

congress

कांग्रेस के ही इस बड़े नेता ने कर दी कांग्रेस मुक्त देश बनाने की अपील, जानिए फिर क्या हुआ

भोपाल/बड़वानी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बाला बच्चन के एक बयान के बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। उनकी जुबान जुबान ऐसी फिसली की उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे डाला। उन्होंने सभी से अपील की कि मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि हमें देश को कांग्रेसमुक्त बनाना है।

बाला बच्चन दिग्विजय शासनकाल में मंत्री रह चुके हैं और नेताप्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन बड़वानी जिले के अंजड़ में कांग्रेस की जनजागरण रैली को संबोधित कर रहे थे। उस समय राऊ के विधायक जीतू पटवारी समेत कांग्रेस नेता मौजूद थे।

बाला बच्चन के इस बयान के बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे। कई लोग उनकी आलोचना करने लगे। हालांकि भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

इससे पहले भी घेर चुके हैं अपनी पार्टी को
आदिवासी विधायक बाला बच्चन इससे पहले भी अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को घेर चुके है। पिछले सप्ताह ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर किए जा रहे हमले का कांग्रेस जवाबनहीं दे पा रही है। इस संबंध में बाला बच्चन ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बड़े नेताओं से आग्रह किया था कि उन्हें भी मुख्यमंत्री के जवाब में यात्रा पर निकलना पड़ेगा। बच्चन शिवराज सिंह की यात्रा के साथ-साथ चल रही कांग्रेस की जनजागरण यात्रा से संतुष्ट नहीं हैं। बच्चन ने मीडिया से कहा था कि मैंने सिंधियाजी समेत पार्टी के बड़े नेताओं से आग्रह किया है कि वे भी मुख्यमंत्री की यात्रा का जवाब देने के लिए स्वयं यात्राओं में शामिल हों, क्योंकि सीएम की यात्रा का जवाब नहीं मिल पा रहा है।

बड़ी खबरः बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए सभी दल, मिलकर बनाएंगे तीसरा मोर्चा
बड़ी खबरः चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस में मची हलचल
व्यापमं के बाद एक और बड़ा एजुकेशन घोटाला, बगैर परीक्षा दिए ही पास हो गए दो हजार छात्र
Wild Wild Country: फिर चर्चाओं में ओशो, मां आनंद शीला ने खोले रहस्य के पन्ने
मॉब लिंचिंग मामले में आया नया एक्शन प्लान, अब इस तरीके से निपटेगी पुलिस
E-Challan: आपकी गाड़ी का भी बन गया इ-चालान, ONLINE देखें कितना लगाया जुर्माना
Reality Check: बदहाली में शिक्षा व्यवस्था, पांच सालों में टॉप से बॉटम पर पहुंचा हमारा प्रदेश
कोर्ट में हलफनामा देकर बोले अजय सिंह, मेरी मां केरवा कोठी में रह सकती हैं
लोकसभा में भाजपा सांसद ने उठाई मांग, देश में बनाया जाए ‘हम दो हमारे दो’ कानून

ट्रेंडिंग वीडियो