script

Video- समृद्ध मध्यप्रदेश और नए भारत के निर्माण का लक्ष्य: सीएम शिवराज

locationभोपालPublished: Aug 15, 2018 02:26:35 pm

लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने झंडा फहराया…

cm shivraj

चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश में उद्योग क्रांति को मिलेगी गति: सीएम शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल परेड ग्राउंड में झंडा फहराया और फिर जनता को संबोधित किया।

इस दौरान उनका पूरा संबोधन भाजपा के पुराने नेता दिवंगत कुशाभाऊ ठाकरे के “भाजपा का लक्ष्य सिर्फ राजनीतिक सफलता ही नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों में सुख और समृद्धि लाना है।” वाक्य के इर्दगिर्द ही दिखा। जिसमें उन्होंने समाज के हर वर्ग का जिक्र करते हुए। सभी के लिए अपनी योजनाओं का जिक्र किया।
दरअसल मध्यप्रदेश में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत सीएम शिवराज सिंह के शुभकामना संदेश से हुई। इस शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए शहीद, सर्वस्व न्योछावर करने वाले और इसके निर्माण के लिए जीवन होम करने वाली विभूतियों को बारम्बार नमन। आइये, संकल्प लें कि हम सभी मातृभूमि के लिए सत्य, निष्ठा और लगन से कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर हुए इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने अपने भाषण में शहीदों से लेकर सैनिकों,किसानों,महिलाओं व छात्रों तक बात की। इसके अलावा विकास व जलसंरक्षण को लेकर भी कई बातें कहीं।
यहां उन्होंने कहा कि हम नए भारत के निर्माण के दौर में हैं, जिसमें हमारे व्यक्तिगत, सामूहिक या समग्र प्रयास से देश उन नई ऊंचाईयों तक पहुंच सकता है, जो हम सभी भारतीय नागरिकों का सपना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, स्वरोजगार, महिला सुरक्षा और सूचना क्रांति ने जन-जन के जीवन को बदल दिया, देश की तस्वीर बदल दी।
सामाजिक भेदभाव को मिटाकर, नारी शक्ति को सम्मान देकर और गरीबों का कल्याण करके ही हम समृद्ध मध्यप्रदेश और नए भारत के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
शहीदों के लिए योजना:
मुख्य कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लाल परेड ग्राउंड से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के बाद अपने भाषण कि शुरूआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की। यहां उन्होंने कहा कि उन्हीं के बलिदान का परिणाम है कि हम आजाद हुए।
उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों और शहीदों के सम्मान में हमने कल 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिजनों का सम्मान किया। देश इन जवानों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।
यहां शहीद सैनिकों के मां बाप सहित परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि हम शहीद सैनिकों के लिए 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान करते हैं, जिसमें उनके माता-पिता को 40 लाख रुपए और पत्नी को 60 लाख रुपए देने की व्यवस्था करेंगे, जिससे माता-पिता को वृद्धावस्था में कोई तकलीफ न उठानी पड़े।
सैनिकों के जज्बे को किया सलाम…
इसके साथ ही सैनिकों की हिम्मत को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान हमारे सैनिक कारगिल की चोटियों से लेकर लेह लद्दाख से लेकर राजस्थान की रेतीली तूफानों तक में डटे रहते हैं, तब हम सुकून से घर में सो पाते हैं।
हम देश में खुशहाली से रहकर उत्सव त्यौहार मनाते हैं, लेकिन हमारे वीर जवानों का उत्सव देश की रक्षा है। वह कठिन परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर हमारी सुरक्षा करते हैं, ऐसे जवानों को मेरा नमन।
विकास को लेकर ये कहा:
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हम रोजगार के अधोसंरचना के विकास के साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने पर कार्य कर रहे हैं। चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश में उद्योग क्रांति को गति मिलेगी।
कृषि व किसान पर ये बोले…
कृषि पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। सिंचाई के लिए हम पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं, जिसके तहत नर्मदा को विभिन्न नदियों से जोड़ा जा रहा है। हर खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प हम साकार करके रहेंगे।
यहां उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारे किसान को पानी मिल जाए तो वह चमत्कार कर सकते हैं, इसलिए हमने बिजली, खाद के साथ पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया है और उन्हें उपज की भी भरपूर कीमत दी जा रही है। किसानों की आय दोगुनी करना हमारा संकल्प है।
किसानों को एकमुश्त में सहायता राशि:
सीएम शिवराज ने इस दौरान यह भी कहा कि किसानों के हित में एक बड़ा अच्छा विचार आया है कि क्यों न अलग-अलग योजनाओं में अलग-अलग राशि देने के बजाय सभी प्रकार की सहायता राशि एक बार में एकमुश्त किसानों को दी जाए, इससे मेरे छोटे किसान भाइयों को ज्यादा लाभ होगा।
हर गरीब के पास होगी जमीन…
मुख्यमंत्री #JanKalyanYojana (संबल) के तहत गरीबों को जमीन का मालिक बनाने के लिए उन्हें पट्टे की जमीन दी जा रही है। प्रदेश में अब तक 35 लाख लोगों को पट्टे की जमीन दी जा चुकी है और यह क्रम जारी रहेगा। प्रदेश में कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा।
देश का भविष्य हैं बच्चे…
बच्चे देश-प्रदेश का भविष्य हैं। हम बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए उनकी उच्च शिक्षा तक की फीस भर रहे हैं। अभिभावकों से मेरी अपील है कि वह बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। सुविधा के अभाव में हम किसी बच्चे की पढ़ाई रुकने नहीं देंगे!
ये भी बोले: वहीं इसके अलावा उन्होंने गरीब गर्भवती महिलाओं को लेकर कहा कि हमने तय किया है कि गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान श्रम नहीं करना पड़ेगा। वह आराम कर सकें और स्वस्थ रहें इसके लिए प्रसूति सहायता योजना शुरू की है जिसमें गर्भावस्था के 6 से 9 महीने तक 4 हजार और प्रसव बाद 12 हजार रु. दे रहे हैं।
इसके साथ ही शिक्षकों पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 तक शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो गई थी। शिक्षकों के लिए कर्मी व्यवस्था लागू की गई थी और उन्हें बेहद कम मानदेय दिया जा रहा था, लेकिन हमने शिक्षकों का एक कैडर बनाया और उन्हें सम्मानजनक वेतन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया।
जबकि जल संरक्षण के मामले में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने दुनिया को नदी संरक्षण का सबसे बड़ा संदेश नर्मदा सेवा यात्रा और नर्मदा सेवा मिशन के रूप में दिया। हमने नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो नर्मदा सेवा यात्रा निकाली, आज उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।
यहां मध्यप्रदेश में विकास को लेकर उन्होंने कहा कि हम समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जहां सभी को बुनियादी सुविधाएं मिलें, सभी का सम्मान हो और हर क्षेत्र में प्रगति की नई इबारत लिखी जा रही हो। आइए हम समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए संकल्पित होकर कार्य करने के लिए आगे बढ़ें।

ट्रेंडिंग वीडियो