scriptउपचुनाव की चल रही तैयारी, भाजपा ने बनाए प्रभारी | by election preparation by BJP in MP | Patrika News
भोपाल

उपचुनाव की चल रही तैयारी, भाजपा ने बनाए प्रभारी

आठ पूर्व मंत्रियों को भी सौंपा गया जिम्मा

भोपालJun 06, 2020 / 01:46 am

Alok pandya

उपचुनाव की चल रही तैयारी, भाजपा ने बनाए प्रभारी

उपचुनाव की चल रही तैयारी, भाजपा ने बनाए प्रभारी

भोपाल. भाजपा ने 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें आठ पूर्व मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में गोविंद राजपूत को जिताने का जिम्मा उसी जिले से पूर्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह को दिया गया है। सांची में मंत्री पद के लिए प्रतिक्षारत प्रभुराम चौधरी की सीट का प्रभारी रायसेन जिले से पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को दिया गया है।
अनूपपुर में बिसाहूलाल सिंह को जिताने के लिए दो पूर्व मंत्रियों राजेंद्र शुक्ला और संजय पाठक को मैदान में उतारा गया है। वहीं, सुवासरा से हरदीप डंग की सीट पर प्रभारी के रूप में मंत्री पद के दावेदार जगदीश देवड़ा को जिम्मा सौंप दिया है।

इन सभी प्रभारियों से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा कर चुके हैं। इन सीटों पर पिछला चुनाव हारने वाले किसी भी भाजपा नेता को सीट का प्रभारी नहीं बनाया गया है। ग्वालियर शहर की दोनों सीटों के लिए दिग्गज पूर्व मंत्रियों जयंत मलैया और गौरीशंकर बिसेन को भेजा जा रहा है।

कौन कहां का प्रभारी

जौरा- दुर्गालाल विजय
सुमावली- सुंदरपाल सिंह
मुरैना- अभय चौधरी
अंबाह- मुन्ना सिंह भदौरिया

मेहगांव- भारत सिंह कुशवाहा
गोहद- विनोद गोटिया, राजेश सोलंकी
सुरखी- भूपेंद्र सिंह
ग्वालियर- जयंत मलैया

ग्वालियर पूर्व- गौरीशंकर बिसेन
डबरा- वीरेंद्र राणा
भांडेर- महेंद्र यादव, माधवसिंह दांगी
करेरा- केके श्रीवास्तव

पोहरी- शरदेंदु तिवारी
बमोरी – रोडमल नागर
अशोकनगर- विश्वास सारंग
मुंगावली- आलोक शर्मा

अनूपपुर- राजेंद्र शुक्ला, संजय पाठक
सांची- रामपाल सिंह
आगर- जगदीश अग्रवाल
हाटपिप्लया- जीतू जिराती, इंदरसिंह परमार

सुआसरा- जगदीश देवड़ा
बदनावर- कृष्णमुरारी मोघे
सांवेर- रमेश मेंडोला, इकबाल सिंह गांधी

Hindi News/ Bhopal / उपचुनाव की चल रही तैयारी, भाजपा ने बनाए प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो