scriptजिन्होंने मुझे वोट नहीं दिए अगर उनको रुला नहीं दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं see video | bjp archana chitnis threat vote after mp election results 2018 | Patrika News

जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिए अगर उनको रुला नहीं दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं see video

locationभोपालPublished: Dec 15, 2018 11:03:51 am

वोट नहीं देने वालों को अर्चना चिटनीस की धमकी…

news

Women Child Development Minister Archana Chitnis, 12 years old girl rape case in bhopal, mp child line, grp sp ruchi vardhan mishra, latest news of bhopal, crime news of bhopal, latest crime news in hindi, hindi news bhopal

भोपाल @भोपाल आलोक पंड्या की रिपोर्ट…

मध्य प्रदेश विधानसभा में मिली हार के बाद मंत्री रही अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिए अगर उनको रुला नहीं दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं।
गौरतलब है कि बुरहानपुर विधानसभा भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती थी। पर इस बार शिवराज सरकार की दिग्गज मंत्री अर्चना चिटनीस को निर्दलीय सुरेंद्र सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वे रोचक मुकाबले में 5120 मतों से हार गई। मंत्री अर्चना चिटनीस अपनी हार के बाद वोट न देनें वालों को चेतावनी दी है।


राकेश सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश…
उधर मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद इस्‍तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक दिन पहले हार की जिम्मेदारी लेते हुए जहां शिवराज सिंह ने सीएम के पद से अपना इस्तीफा दिया था वही दूसरे दिन याानि आज गुरूवार को मध्‍य प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को पत्र भेजकर इस्‍तीफा दे दिया। हालांकि अमित शाह ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया और उन्‍हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

हर जिम्मेदारी सामूहिक होती है…
11 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा परिणाम आने के बाद जहां हार के कारणों पर बीजेपी समीक्षा कर रही है वही राकेश सिंह ने हार की जिम्‍मेदारी अपने ऊपर ट्वीट कर कहा कि ‘यह शिवराज जी का बड़प्पन है कि वह पार्टी की हार की जिम्मेदारी ले रहे हैं, लेकिन बीजेपी में हर जिम्मेदारी सामूहिक होती है। अगर कोई कमी रही है, तो वह हम सभी की कमी है। उसे दूर करके हम लोकसभा चुनाव में पहले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो