scriptHoli: होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान तरीके | Patrika News
भोपाल

Holi: होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान तरीके

7 Photos
2 months ago
1/7

1. दही और ऐलोवेरा जेल मिक्स करें और इससे रंग लगी स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें।

2/7

- अगर आपको किसी रंग से एलर्जी हो रही है, तो उस हिस्से को तुरंत पानी से धो लें और उस पर बर्फ लगाएं।

3/7

2. बेसन या मैदा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें। रंग अच्छे से छुड़ाने के लिए मूली का रस भी इस पेस्ट में मिला सकते है। ये शरीर के रंग के साथ-साथ जमी हुई मैल भी निकाल देगा।

4/7

3. खीरे के जूस से भी रंग छूट सकता है। खीरे का रस लें, उसमें गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इसे रंग लगी हुई जगह पर लगाकर मसाज करें और धो लें।

5/7

4. कच्चा पपीता, दूध और थोड़ी मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर भी चेहरे को साफ किया जा सकता है।

6/7

5. इसके अलावा, नींबू और बेसन का लेप भी लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या फिर कोई स्किन प्रॉब्लम है तो नींबू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

7/7

नोट: ये भी ध्यान रखें कि पार्लर जाकर ब्लीच नहीं करानी है। होली खेलने के बाद तीन दिन तक पार्लर से दूर ही रहें।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.