scriptGlowing Skin Tips Hindi: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो घर में बनाएं ये डेली फेस वॉश | Patrika News
भोपाल

Glowing Skin Tips Hindi: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो घर में बनाएं ये डेली फेस वॉश

10 Photos
2 months ago
1/10

आपको भी चाहिए ग्लोइंग-ग्लोइंग स्किन...तो घर में ऐसे बनाएं फेस वॉश...

2/10

- खट्टी छाछ या दही के पानी में दो चम्मच बेसन, चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें।

3/10

- अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इस मिक्सचर में टमाटर का रस मिला लें।

4/10

- अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो आप टमाटर के बजाय नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

5/10

- इस पेस्ट को एक समान लेयर में चेहरे पर लगाएं।

6/10

- हल्का ड्राई होने लगे तभी गीले हाथों से मसाज शुरू करें

7/10

- 2 मिनट गोलाई में मसाज करें फिर ड्रॉई होने दें।

8/10

- अब साफ और नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

9/10

- नेचुरली चेहरा सूखने दें और फिर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

10/10

- इस फेस वॉश का डेली इस्तेमाल करेंगी तो सन्सक्रीन लोशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.