script

सड़क हादसे में 10वीं में पढने वाले दो दोस्तों की हुई मौत

locationभिवानीPublished: Aug 23, 2018 10:12:33 pm

भिवानी में देर शाम हुए सङक हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।

सड़क हादसे में 10वीं में पढने वाले दो दोस्तों की हुई मौत

सड़क हादसे में 10वीं में पढने वाले दो दोस्तों की हुई मौत

भिवानी। भिवानी में देर शाम हुए सङक हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में एक गांव चांग निवासी अंकित व पास के गांव सैय निवासी साहिल शामिल हैं। मृतक बच्चे 9वीं व 10वीं कक्षा के छात्र थे। पुलिस ने दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल भिजवाया और वीरवार को उनके शवों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।


मिली जानकारी के अनुसार गांव चांग निवासी 16 वर्षीय अंकित व पास के ही गांव सैय निवासी 15 वर्षिय साहिल दोस्त थे।अंकित 10वीं व साहिल 9वीं कक्षा का छात्र था। दोनों दोस्त बुधवार शाम को बाइक पर सवार होकर महम रोङ पर गांव चांग से कुछ दूरी पर महम की तरफ स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए थे। जैसे ही वे तेल डलवा कर वापस पंप से सङक पर चढऩे लगे तो एक टाटा-407 की चपेट में आ गए। बाइक की टाटा-407 से टक्कर होने पर बाइक सवार साहिल की मौके पर ही मौत हो गई और अंकित की अस्पताल लाते समय बीच में ही मौत हो गई।

गांव चांग के सरपंच देवेन्द्र कालड़ा मृतक बच्चों के परिजनों के साथ चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और पुलिस से उचित कार्यवाई की मांग की। वहीं मामले की जाच कर रहे गुजरानी पुलिस चौकी के एचसी (हैडकांस्टेबल) संजय कुमार ने बताया कि महम रोङ पर गांव चांग से कुछ दूरी पर महम की तरफ पेट्रोल पंप के पास टाटा-407 व बाइक की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है। उन्होने बताया कि हादसे में अंकित व साहिल की मौत हो गई है। उन्होने कहा कि टाटा-407 को कब्जे में ले लिया है और उसका ड्राईवर फरार है जिसकी तलाश जारी है।


स्कूली बस ने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को रौंदा,मौत
भिवानीत। चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां में वीरवार सुबह स्कूली बच्चों को लेने गई एक निजी स्कूल की बस ने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बस में हादसे के समय कोई परिचालक नहीं था। बौंद कलां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


मिली जानकारी के अनुसार गांव बौंद कलां स्थित वैश्य सिनियर सकेंडरी स्कूल की बस सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव में बच्चों को लेने पहुंची थी। ग्रामीण अनिल कुमार अपने दो बच्चों को स्कूल बस में बैठाकर वापस घर की ओर जाने लगा तो बस ने गली में खेल रहे उसके डेढ़ वर्षीय बेटे जय को कु चलते हुए फरार हो गया। परिजनों ने बस का पीछा किया तो चालक रास्ते में ही गाड़ी छोडकऱ फरार हो गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और बच्चे को बौंद कलां सीएचसी में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रेंडिंग वीडियो