script2 छोटे कमरों में चल रहा आठवीं तक का ये सरकारी स्कूल, पूरे स्कूल में सिर्फ 74 स्टूडेंट | Rajgarh Government School Situation 8th Class Running In Only 2 Small Rooms With 74 Students | Patrika News
भिवाड़ी

2 छोटे कमरों में चल रहा आठवीं तक का ये सरकारी स्कूल, पूरे स्कूल में सिर्फ 74 स्टूडेंट

राजगढ़ कस्बे के पटायरी की डूंगरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिर्फ दो कमरो में चल रहा है। जहां कक्षा आठवीं तक मात्र 74 बच्चे ही अध्ययन कर रहे हैं।

भिवाड़ीApr 27, 2024 / 12:30 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

सरकार शिक्षा को लेकर दावे तो बडे-बडे करती है। लेकिन यहां सब कुछ अलग हो रहा है। कस्बे के पटायरी की डूंगरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दो कमरो में चल रहा है। यहां कक्षा आठवीं तक मात्र 74 बच्चे ही अध्ययन कर रहे हैं। जबकि अधिकारियों के हर साल स्कूलों में नामांकन बढ़ाने व संसाधन जुटाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण एक छोटे कमरे में कक्षा छह व सात को एक साथ बैठाते हैं। इसी कमरे में पुस्तकालय और प्रधानाध्यापक कार्यालय संचालित है। दूसरे कमरे मेें कक्षा आठवीं पढ़ाया जा रहा है। इस कमरे में पोषाहार सहित अन्य सामान भी रखा जाता है। एक छोटे चौक में दो स्थानों पर टीनशेड लगाकर कक्षा एक, दो, तीन, चार और दूसरे टीनशेड के नीचे कक्षा पांचवीं के विद्यार्थी बैठते हैं। इससे शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें : मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के 4 दिन बाद सड़क हादसे में पति की मौत से मच गई चीख-पुकार

रसोई घर नहीं

विद्यालय में स्थान अभाव के कारण छोटे से टीनशेड के नीचे मिड- डे मील बनाना पड रहा है। रसोई घर की कोई सुविधा नहीं है।

भवन के अभाव शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अधिकारियों को लिखा जा चुका है। विद्यालय के पास खाली पडी भूमि आवंटित कराने के लिए एसएमसी से प्रस्ताव लेकर अधिशाषी अधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है।
रेशमा मीना प्रधानाध्यापिका, राउप्रा विद्यालय पटायरी की डूंगरी राजगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो