scriptBreaking : प्रदेश में जल्द होगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती : डॉ गोविंद सिंह | Madhya Pradesh police constables recruitment will soon | Patrika News
भिंड

Breaking : प्रदेश में जल्द होगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती : डॉ गोविंद सिंह

सहकारिता मंत्री डॉ गोविंदसिंह ने गिनाई कांग्रेस सरकार की 6 माह की उपलब्धियां

भिंडJun 17, 2019 / 06:50 pm

monu sahu

 police constables

Breaking : प्रदेश में जल्द होगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती : डॉ गोविंद सिंह

भिण्ड। कमलनाथ सरकार की छह माह की उपलब्धियां बताते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा, प्रदेश में 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। पुलिसकर्मियों को सरकार ने साप्ताहिक अवकाश के साथ उनके आवास भत्ते को भी बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति माह कर दिया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में सरकार ने 31 मई तक 19.97 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है।
यह भी पढ़ें

गूगल पे और फोन पे का यूज करने से पहले हो जाए सावधान, वरना आपके साथ भी हो सकती है ठगी



लहार में पत्रकारों से डॉ. सिंह ने कहा, प्रदेश सरकार निरंतर लोकहितैषी कार्यों को गति दे रही है। गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य 1840 रु प्रति क्विंटल था, जिसमें प्रदेश सरकार ने 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देकर किसानों को 1550 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु, दिव्यांग किसानों को 9.40 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। प्याज प्रोत्साहन योजना में 1.03 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।
यह भी पढ़ें

बलिदान दिवस: झांसी की रानी की जिंदगी से जुड़ी वो अनसुनी बातें, जिसे शायद नहीं जानते होंगे आप

बेचे गए प्याज पर सरकार ने 2 लाख मीट्रिक टन पर बोनस दिया है। इंदिरा किसान ज्योति योजना में 10 एचपी तक के कृषि पंपों का बिल 18 लाख किसानों का आधा कर दिया गया है। उन्होंने बताया, सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में 1 रु प्रति यूनिट बिजली देने का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें

प्री-मानसून की बारिश ने घोली ठंडक, तीन साल में सबसे ठंडा रहा यह दिन



मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 51 हजार की है, युवा स्वाभिमान योजना में 6.50 लाख युवाओं ने पंजीयन कराए, जिन्हें 4 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देना शुरू किया है। गोवंश के लिए 1000 गोशालाओं को खोलने के लए धनराशि स्वीकृत की गई है। पत्रकार वार्ता में लहार के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट व मंडी अध्यक्ष राजाबाबू सेंगर भी उपस्थित रहे।

Home / Bhind / Breaking : प्रदेश में जल्द होगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती : डॉ गोविंद सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो