scriptराजस्थान में सूदखोरी का मकड़जाल : 30 हजार रुपए के वसूले 7 लाख, 10 लाख और मांग रहे | Web of usury in Rajasthan: Rs 30,000 was taken as 7 lakh, Rs 10 lakh more is being demanded | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में सूदखोरी का मकड़जाल : 30 हजार रुपए के वसूले 7 लाख, 10 लाख और मांग रहे

ब्याज माफिया अब महिला से 10 लाख रुपए और मांग रही है। रुपए नहीं देने पर चेक अनादरण मामले में झूठा केस लगा फंसाने की धमकी दे रही है। परेशान होकर पीडि़ता ने एसपी के माध्यम से सदर थाने में मुक दमा दर्ज कराया।

भीलवाड़ाApr 25, 2024 / 05:25 pm

जमील खान

भीलवाड़ा. सुवाणा के नजदीक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महिला से उधार दिए 30 हजार रुपए के बदले 7 लाख रुपए वसूली का मामला सामने आया है। ब्याज माफिया अब महिला से 10 लाख रुपए और मांग रही है। रुपए नहीं देने पर चेक अनादरण मामले में झूठा केस लगा फंसाने की धमकी दे रही है। परेशान होकर पीडि़ता ने एसपी के माध्यम से सदर थाने में मुक दमा दर्ज कराया। थानाधिकारी उषा यादव ने बताया कि सांगानेर कॉलोनी निवासी रेखा कुमारी के खिलाफ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विष्णुकांता शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई।
इसमें पीडि़ता ने बताया कि रेखा उसके साथ काम करती थी। दोनों की जान पहचान हो गई। रेखा ने उससे कहा कि वह ब्याज पर पैसे देने व लोन दिलाने का काम करती है। उस पर विश्वास करते वर्ष 2022 में चार चेक के बदले 30 हजार रुपए उधार लिए। एक चेक उसके पति सुरेश चंद्र शर्मा का था। सूदखोर ने डरा धमका कर ब्लैकमेल करते हुए 30 हजार रुपए के अलग-अलग किश्तों में 3 लाख रुपए नकद व 3.93 लाख रुपए अपनी बहन के लड़के किशन के खाते में डलवाए। अब 10 लाख रुपए मांग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Home / Bhilwara / राजस्थान में सूदखोरी का मकड़जाल : 30 हजार रुपए के वसूले 7 लाख, 10 लाख और मांग रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो