scriptराजस्थान में इन जिलों के किसानों को सहकारी बैंकों ने दी राहत, अब इस तारीख तक चुका पाएंगे कर्ज | Rajasthan State Cooperative Bank Limited extended last date for repayment of outstanding Rabi season loans to farmers | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में इन जिलों के किसानों को सहकारी बैंकों ने दी राहत, अब इस तारीख तक चुका पाएंगे कर्ज

प्रदेश में एक लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक रबी सीजन का बकाया लोन नहीं चुका पाए थे। इसकी राशि 635 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इससे ये किसान नए ब्याजमुक्त लोन के लिए डिफॉॅल्टर हो गए थे। अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

भीलवाड़ाApr 24, 2024 / 02:10 pm

Kirti Verma

Rajasthan : खेती के लिए रबी सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याजमुक्त कर्ज लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। किसानों को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया कर्ज चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी है।
प्रदेश में एक लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक रबी सीजन का बकाया लोन नहीं चुका पाए थे। इसकी राशि 635 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इससे ये किसान नए ब्याजमुक्त लोन के लिए डिफॉॅल्टर हो गए थे। अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
यह मिलेगा फायदा
जानकार बताते है कि बकाया भुगतान की तिथि 31 जून की गई है। इससे किसानों की मूल राशि अवधिपार नहीं हुई है। इससे उन पर लगने वाला ब्याज व दंडनीय ब्याज का भुगतान काश्तकारों को नहीं करना पड़ेगा।
दो ब्याज मुक्त लोन पर रहेगी राहत
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में रबी सीजन में समय पर लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की संख्या 4380 है। 17 करोड़ 17 लाख मूलधन के रूप में और इसके अतिरिक्त ब्याज राशि चुकानी थी। यह राशि चुकता होने के बाद ही इन किसानों को खरीफ का ब्याजमुक्त लोन मिलता है। अब तिथि बढ़ने से किसानों को केवल मूलधन चुकाना होगा। ब्याज के रूप में अब तय राशि नहीं चुकानी होगी। सहकारी बैंक की ओर से सदस्यों को रबी और खरीफ सीजन में दो ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। लोन की राशि समय पर चुकाने पर अगले सीजन के लिए लोन दिया जाता है।
यह मिलेगा फायदा
जिला बकाया (करोड़ में)

भीलवाड़ा 17.17

चित्तौड़गढ़ 10.58

बांसवाड़ा 10.98

डूंगरपुर 6.84

बारां 2.60

बाडमेर 212.21

भरतपुर 4.85

सीकर 7.68

बीकानेर 31.99

बूंदी 1.15
हनुमानगढ़ 8.31

अजमेर 5.19

जयपुर 3.35

अलवर 22.06

जैसलमेर 92.35

जालोर 26.40

झालावाड़ 12.47

जोधपुर 62.06

रबी के अलावा खरीफ में भी ब्याज मुक्त कर्ज
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में रबी सीजन में समय पर लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की संख्या 4380 है। 17 करोड़ 17 लाख मूलधन के रूप में और इसके अतिरिक्त ब्याज राशि चुकानी थी। यह राशि चुकता होने के बाद ही इन किसानों को खरीफ का ब्याजमुक्त लोन मिलता है। अब तिथि बढ़ने से किसानों को केवल मूलधन चुकाना होगा। ब्याज के रूप में अब तय राशि नहीं चुकानी होगी। सहकारी बैंक की ओर से सदस्यों को रबी और खरीफ सीजन में दो ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। लोन की राशि समय पर चुकाने पर अगले सीजन के लिए लोन दिया जाता है।

Home / Bhilwara / राजस्थान में इन जिलों के किसानों को सहकारी बैंकों ने दी राहत, अब इस तारीख तक चुका पाएंगे कर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो