scriptहे राम…माता जी…वोट न देनें की अपील करते हुए आ रहे फ्रॉड कॉल… जानें क्या है ये बड़ा झोल? | fraud calls for bycott lok sabha election 2024 voting | Patrika News
भीलवाड़ा

हे राम…माता जी…वोट न देनें की अपील करते हुए आ रहे फ्रॉड कॉल… जानें क्या है ये बड़ा झोल?

Fraud Calls : लोकसभा का चुनावी दौर जारी है। प्रथम चरण की वोटिंग संपूर्ण हो चुकी है। अब प्रत्याशियों की निगाहें दूसरे चरण के प्रचार – प्रसार में टिकी हैं। लेकिन इस बीच ये कौन है जो वोट न देने की अपील करता हुआ आमजन को कॉल कर रहा है। क्या है इसके पीछे का सारा झोल, आइए बताते हैं आपको।

भीलवाड़ाApr 20, 2024 / 12:14 pm

Supriya Rani

fraud calls

भीलवाड़ा. एक तरफ लोकसभा चुनाव आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे प्रदेशों से रिकॉर्डेड फ्रॉड कॉल के जरिए मतदान बहिष्कार के लिए फोन किए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को बनेड़ा एसडीएम श्रीकांत व्यास के साथ हुआ। एसडीएम श्रीकांत व्यास को शुक्रवार को तीन से चार अलग-अलग नंबरों से रिकॉर्डेड कॉल आया, जिसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की रिकॉर्डिंग सुनाई गई।

रिकॉर्डिंग में सुनाया गया कि 1984 के सिख दंगों का न्याय हो, खालिस्तान की मांग स्वीकार हो, खालिस्तान को संवैधानिक मान्यता मिले, खालिस्तान अलग स्टेट बने, आप खालिस्तान को न्याय दिलाने के पक्ष में चुनाव का बहिष्कार करें… जैसी रिकॉर्डिंग सुनाई गई। इसके बाद एसडीएम श्रीकांत व्यास ने सभी कॉल्स की डिटेल्स साइबर सेल में देकर प्रकरण दर्ज करवाया है। साथ ही रिकॉर्डेड फ्रॉड कॉल के मामले में चुनाव आयोग को भी जानकारी दी गई है। एसडीएम व्यास ने आमजन से ऐसे फर्जी कॉल से बचने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं को अपील की है कि वे देश हित में अपने मत का उपयोगअवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

Home / Bhilwara / हे राम…माता जी…वोट न देनें की अपील करते हुए आ रहे फ्रॉड कॉल… जानें क्या है ये बड़ा झोल?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो