scriptLok Sabha Election 2024 : राजस्थान में वोट देने से पहले पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की हुई मौत, पोते के सामने तोड़ा दम | Lok Sabha 2024: Elderly man dies at polling booth in Rajasthan before voting, dies in front of grandson | Patrika News
भीलवाड़ा

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में वोट देने से पहले पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की हुई मौत, पोते के सामने तोड़ा दम

वहीं, मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। घटना भीलवाड़ा के पुर कस्बे में घटी जहां छगनलाल (80) नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई।

भीलवाड़ाApr 26, 2024 / 04:55 pm

जमील खान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। अपराह्न बजे तक मतदान 50 फीसदी से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में इस दौरान 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। घटना भीलवाड़ा के पुर कस्बे में घटी जहां छगनलाल (80) नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई। छगनलाल अपने पोते के साथ सामुदायिक केंद्र पर वोट देने आए थे, जहां कतार में खड़े-खड़े चक्कर आने से वह गिर पड़े। मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटनाक्रम के बाद मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया।
सुबह 10 बजे की है घटना
मृतक छगनलाल सुबह 10 बजे वोट देने के लिए अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। मत देने के लिए अपनी बारी के लिए वह कतार में खड़े हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह स्वस्थ्य लग रहे थे। लेकिन, वोट देने से पहले उनका नंबर आता, वह चक्कर खाकर गिर पड़े। मतदान केंद्र पर तत्काल चिकित्सक को बुलाया जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उनकी मौत किस कारण हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
यहां मतदान का बहिष्कार राज्य में कुछ जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी किया गया। बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पुराने विवाद के कारण बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आड़ीभीत में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं पहुंचे। पाली जिले के धुरासानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ संख्या 116 पर मतदाताओं ने अपने गांव में जल संकट और सड़कों की खराब स्थिति का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया। नाराज ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए तहसीलदार दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे। –आईएएनएस/वार्ता

Home / Bhilwara / Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में वोट देने से पहले पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की हुई मौत, पोते के सामने तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो