scriptबजरी से भरे ट्रैक्टरों को खाली करवाया, गिट्टी से भरे ट्रैक्टरों के खाेेले टेप रिकार्डर | Illegal mining in bhilwara | Patrika News

बजरी से भरे ट्रैक्टरों को खाली करवाया, गिट्टी से भरे ट्रैक्टरों के खाेेले टेप रिकार्डर

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 13, 2019 02:11:32 am

Submitted by:

tej narayan

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक के शनिवार शाम थाने में निरीक्षण के बारे में सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी बाकरा चौराहे पर आ गए और बजरी से भरे ट्रैक्टर चार ट्रैक्टरों को सड़क किनारे खाली करवा कर भगा दिया।

Illegal mining in bhilwara

Illegal mining in bhilwara

शक्करगढ़

जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक के शनिवार शाम थाने में निरीक्षण के बारे में सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी बाकरा चौराहे पर आ गए और बजरी से भरे ट्रैक्टर चार ट्रैक्टरों को सड़क किनारे खाली करवा कर भगा दिया।
जहाजपुर की तरफ से गिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर की टेप खोल कर चालान की पूर्ति कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रोजाना 200 से 300 ट्रैक्टर दिन दिनरात चल रहे है। इसमें कई चालक नाबालिक है। इससे आए दिन छोटे बड़े हादसे भी हो रहे हैं।
गौरतलब है क‍ि बनास नदी में पानी की आवक होने के बावजूद भी जान जोखिम में डालकर बजरी का दोहन किया जा रहा है। घाटारानी, रामगढ़ एवं पीपलूंद चौराहा से बजरी का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। इस मार्ग से देर रात ट्रकों में बजरी का लदान कर बूंदी व कोटा जैसे बड़े शहरों में पहुंचाई जा रही है।
उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई की हिम्मत दिखाई, लेकिन पुलिस महकमे की उदासीनता एवं अधिकारियों के स्थानांतरण से रिक्त हुए पदों से उनकी भी हिम्मत जवाब दे गई। रामगढ़, रावत खेड़ा, तरणिया खेड़ा के आसपास रात में जेसीबी से सैकड़ों ट्रैक्टरों में बजरी का लदान कर रहे हैं। क्षेत्रों में अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर बजरी के स्टॉक संचालित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो