scriptबजरी परिवहन से आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतरे, सड़क पर पत्थर लगा घेराबंदी कर बजरी से भरे चार ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस को सौंपे | Illegal gravel mining in bhilwara | Patrika News

बजरी परिवहन से आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतरे, सड़क पर पत्थर लगा घेराबंदी कर बजरी से भरे चार ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस को सौंपे

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 17, 2019 03:55:58 pm

Submitted by:

tej narayan

Illegal gravel mining अंधाधुंध बजरी दोहन व बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की फोरी कार्रवाई से खफा ग्रामीण खुद ही सड़कों पर उतरेे

Illegal gravel mining in bhilwara

Illegal gravel mining in bhilwara

शक्करगढ़।

illegal gravel mining अंधाधुंध बजरी दोहन व बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की फोरी कार्रवाई से खफा ग्रामीण अब खुद ही सड़कों पर उतर आए। बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर लगा घेराबंदी करके बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर रुकवा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चारों ट्रैक्टर सुपुर्द किए। वहीं ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं की मुखबिरी करने वाले चाय की होटल संचालक को भी जबरदस्त लताड़ लगाई।
READ: साथियों के साथ खेलने निकलने बालक की तालाब में डूबने से मौत

ग्रामीणों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा Illegal gravel mining बजरी खनन पर रोक होने के बावजूद भी थाना क्षेत्र में रोजाना बजरी खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारी व थाना पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।सूचना देने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है। इससे बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है। बजरी माफिया भारी मात्रा में रोजाना कस्बे के मुख्य रास्ते से दिन हो या रात तेज रफ्तार से बजरी परिवहन कर रहे हैं।
READ: भीलवाड़ा का कचरा उगल रहा सोना

इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर आज ग्रामीण खुद सड़कों पर उतर गए। ग्रामीणों का कहना है कि कस्बे से होकर Illegal gravel mining बजरी से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन नहीं होने दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो