script

दिगम्बर जैन समाज ने मनाई सुगंध दशमी

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 20, 2018 08:27:39 pm

Submitted by:

Suresh Jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Digambar Jain society forbids fragrance Dashami in bhilwara

Digambar Jain society forbids fragrance Dashami in bhilwara

शहर के 17 मंदिरोमें पहुंच कर की श्रीजी के सामने धूप खेवन


भीलवाड़ा ।


दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण महापर्व के तहत बुधवार को सुगंध दशमी पर धूप खेवन का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया। दोपहर को शहर व जिले भर के सभी मंदिरों में चंदन की धूप अग्नि पर खेवन की तथा अपने व परिवार की मंगल कामना की गई। जैन धर्म में भाद्रपद शुक्‍ल दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। पण्डितों के अनुसार पर्व सुगंध दशै दिन जिनवर पूजै अति हरषाई, सुगंध देह तीर्थंकर पद की पावै शिव सुखदाई। यानी हे भगवान! सुगंध दशमी के दिन २४ तीर्थंकरों की पूजन कर मेरा मन हर्षित हो गया है। धूप के इस पवित्र वातावरण से स्वयं भगवान भी खुश होकर मानव को मोक्ष पद का रास्ता दिखलाते हैं। इसी भावना के साथ सभी जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर धूप खेई जाती है।
आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से दोपहर सवा दो बजे आदिनाथ नवयुवक मण्डल की ओर से शाहाकार रैली निकाली गई। रैली में नवयुवक, महिलाए, बच्चे अपने-अपने वाहनों से शहर के सभी मंदिरों में गए। मंदिरों में जाकर श्रीजी के चरणों में धूप अर्पित की। इससे वायुमंडल सुगंधित व स्‍वच्‍छ हो गया। धूप की सुगंध से जिनालय महक उठे।
रैली सुभाषनगर, अरिहन्त नगर, बापूनगर, चन्द्रशेखर आजादनगर, जमना विहार, न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर, शास्त्रीनगर मेन सेक्टर, भोपालगंज, स्वाध्याय भवन, बडे मंदिर, आमलियों की बारी, ज्योति नगर, तिलक नगर होते हुए पुन: आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शाम को संगीतमय भक्तामर आरती की गई।

इससे पूर्व सुबह १०८ रिद्धी मंत्रों से शान्ति लाल,राज कुमार, डा.मुकेश कुमार, डा. उत्तम कुमार जैन, महावीर कुमार, मनफूल काला ने अभिषेक किया। उसके बाद नेमी चन्द, अशोक कुमार बडजात्या, सुशील कुमार, आत्म प्रकाश लुहाडिया, ज्ञान चन्द, विकास कुमार पाटनी, ओम चन्द, रिखब चन्द, अजय बाकलीवाल, माणक चन्द, दीपक सोनी, सुरेश कुमार, अंकुर ने शान्तिधारा की। शाम को भक्ताम्बर आरती नेमी चन्द, अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार, सुभाष सेठी, चांदमल, निर्मल कुमार पाटनी ने की।अजमेरा की गोट के बड़े मंदिर से अहिंसा रैली निकाली गई। रैली सभी मंदिरों में पहुंच कर धूप खेई। सुबह शांतिधारा प्रेमचंद भैंसा, मेघराज, पवन कोठारी, रतनलाल सोनी, मोहनलाल, कमल, पवन अजमेरा, नरेश लुहाडिय़ा, सुशील अजमेरा ने की। रतन लाल सोनी ने उनकी पत्नी की स्मृति में छह चांदी की थाली मंदिर में भेंट की।

ट्रेंडिंग वीडियो