scriptतेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, शाहपुरा व अरवड़ में बारिश | death of farmer due to fall of celestial electricity in bhilwara | Patrika News

तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, शाहपुरा व अरवड़ में बारिश

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 19, 2019 05:35:18 pm

Submitted by:

tej narayan

fall of celestial electricityपाटन गांव मे खेत पर कार्य करते समय शुक्रवार अपरांह बाद तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई।

death of farmer due to fall of celestial electricity in bhilwara

death of farmer due to fall of celestial electricity in bhilwara

भीलवाड़ा। बदनोर।

fall of celestial electricityबदनोर थाना क्षेत्र के पाटन गांव मे खेत पर कार्य करते समय शुक्रवार अपरांह बाद तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार पाटन निवासी किसान गुमानलाल 43 पुत्र गोपीलाल गुर्जर खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कडाई और किसान के उपर गिर गई fall of celestial electricity। इससे किसान गुमानलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बदनोर थाना पुलिस व तहसीलदार तहसीलदार नवलराम मीणा मौके पर पहुंचे। खेत पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई।

जिले के शाहपुरा में तेज कड़कड़ाती बिजली की गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। करीब १५ मिनिट से चल रही बारिश चल रही है। बारिश से सड़कों पर पानी बह गया।
अरवड़ कस्बे मे तेज गर्मी व उमस के बाद मौसम ने बदली करवट और बारिश शुरू हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो