scriptएक अनूठा संकल्प ये भी, अपना घर व शहर हो हरा भरा | A unique resolution, this is how your house and city are green | Patrika News

एक अनूठा संकल्प ये भी, अपना घर व शहर हो हरा भरा

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 22, 2019 11:47:42 am

राजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान (haryalo rajasthan ) के तहत रविवार को नेहरू उद्यान स्थित एकता एक्सप्रेस प्लेटफार्म (toy train) क्षेत्र को हराभरा करने का अभियान शुरू हुआ।

A unique resolution, this is how your house and city are green

A unique resolution, this is how your house and city are green

भीलवाड़ा. राजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान (haryalo rajasthan ) के तहत रविवार को नेहरू उद्यान स्थित एकता एक्सप्रेस प्लेटफार्म (toy train) क्षेत्र को हराभरा करने का अभियान शुरू हुआ। माहेश्वरी यूथ क्लब, श्यामलाल डाड एवं मां नर्बदे हर कंट्रक्शन कंपनी की अगुवाई में एक हजार पौधे रोपे गए। विभिन्न संगठनों ने भी सहभागिता निभाई। इसी प्रकार शहर में कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों ने पौधारोपण किया। एकता एक्सप्रेस क्षेत्र को गंदगी से मुक्त करने के बाद रविवार से पौधारोपण शुरू हुआ। माहेश्वरी यूथ क्लब अध्यक्ष राहुल डाड की अगुवाई में विभिन्न संगठन सुबह नौ बजे पौधारोपण (plantation) के लिए जुटे।
पत्रिका का सामाजिक सरोकार से नाता (social)

नगर विकास न्यास (uit) के अधीक्षण अभियंता केआर जीनगर, सहायक अभियंता रवीश श्रीवास्तव, एवीएनएल के रामचन्द्र मूंदड़ा, नगर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष केदार जागेटिया, अतुल राठी, अधिवक्ता मंजू पोखरना, सुनिता कटारिया व आप नेता रणजीतसिंह कारोही ने पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने पर सराहना की।
संगठनों ने निभाई सहभागिता (organised)
माहेश्वरी यूथ क्लब के राघव कोठारी, शशांक टोंगिया, संजय समदानी, अरविंद चांडक, ओमप्रकाश काष्ट, अजय काबरा, अंकित राठी, हर्षित चौधरी, अर्पित माहेश्वरी, गोपाल काबरा, सुशील तोषनीवाल, शंकरलाल काष्ट व राजेश डाड, मुकेश पंचोली, विष्णु तिवारी व शंभू माली ने पौधे रोपे। भारत विकास परिषद (bhvp) के कैलाश सोनी, अर्पित नंदावत, आशा नंदावत के साथ ही आरव सोनी व विआन सोनी ने पौधे लगाए। विवेक पाटोदिया, अविनाश जैन, मयंक काबरा, कमलेश जांगिड़, नरेंद्र सिंह ,गोपाल मंगल नितिन सोमानी ने भी पौधे रोपे।
महिला संगठनों का संकल्प (ladies)

श्री ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, मानव सेवा योजना की राष्ट्रीय मंत्री कमला चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला बूलिया, मनीषा खजांची, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रशासक डॉ. संगीता बाबेल, श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब, प्रमोद सिंघवी ने भी पौधे लगाए।

कायस्थ समाज जगाएगा हरियाली की अलख
हरयाळो राजस्थान (haryalo) के तहत आजाद नगर स्थित समाज सामुदायिक भवन में पौधारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना एवं चित्रगुप्त मन्दिर निर्माण समिति अध्यक्ष रवीश श्रीवास्तव, भीलवाड़ा (bhilwara) चैप्टर अध्यक्ष अनिल निगम की मौजूदगी में समाज के लोगों ने पौधे लगाकर घर के बाहर तथा आस-पड़ोस में पौधे लगाने का जिम्मा लिया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय माथुर, सभांगीय उपाध्यक्ष यश श्रीवास्तव, चेप्टर सचिव पुष्पेन्द्र सक्सेना, उपाध्यक्ष प्रभात माथुर, कैलाशनारायण माथुर, विनीत माथुर, अंजनीकुमार वर्मा, हरीश माथुर, संजीव श्रीवास्तव, लोकेश माथुर, अनूपकुमार श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष गुंजन माथुर, प्रीती माथुर, मीना सक्सेना, उषा सक्सेना, सीमा श्रीवास्तव व अमन माथुर ने पौधे लगाए।
यहां भी रोंपे पौधे
भाविप विवेकानन्द शाखा (abhiyan) ने शास्त्रीनगर भारत विकास भवन में दवा वितरण और चिकित्सा शिविर लगाकर तुलसी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए। शास्त्रीनगर पुराना हाउसिंग बोर्ड में स्नेह परिवार की ओर से पौधारोपण हुआ। गेंदलिया बस स्टैंड क्षेत्र में वार्ड पंच भंवर सिंह, भारतीय किसान संघ के अर्जुन सिंह की अगुवाई में भदेर सिंह, पूर्व सरपंच जमनालाल खटीक, कैलाश खाती, देबीलाल गुर्जर, कालू सेन, श्रवण सेन, युवा मोर्चा के सागर सिंह, रतन गुर्जर, बाबू लाल गुर्जर, देवेंद्र सिंह ने पौधे लगाए।
अब्बासी महासभा ने रोपे पौधे
इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने पौधारोपण किया। शुरुआत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का ने गांधीनगर बीएसएल सिटी क्लब में पौधारोप कर की। यूथ प्रदेश अध्यक्ष कय्यूम मोहम्मद सक्का व जिलाध्यक्ष मोहम्मद शानु अब्बासी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो