scriptराज बब्बर बोले: जनता ऐसा इंजेक्शन लगाएगी कि डॉ रमन अब नजर नहीं आएंगे | CG Election: Will do such injection that they will never be seen again | Patrika News

राज बब्बर बोले: जनता ऐसा इंजेक्शन लगाएगी कि डॉ रमन अब नजर नहीं आएंगे

locationभिलाईPublished: Nov 18, 2018 09:18:55 pm

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और गुजरे जमाने के फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी डॉ. रमन सिंह अपने चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। डॉक्टर का इलाज अब क्षेत्र की जनता करने वाली है।

#cgelection2018

राज बब्बर बोले: जनता ऐसा इंजेक्शन लगाएगी कि डॉ रमन अब नजर नहीं आएंगे

भिलाई@Patrika. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और गुजरे जमाने के फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी डॉ. रमन सिंह अपने चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बेरोजगार युवाओं व जनता के बीच जाकर सामना करने की उनमें हिम्मत नहीं है। यह बहुत ही खेद का विषय है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश से वे नेताओं को बुलाकर प्रचार करवा रहे हैं। डॉक्टर का इलाज अब क्षेत्र की जनता करने वाली है, ऐसा इंजेक्शन लगाएगी कि दुबारा कभी नजर नहीं आएंगे। @Patrika
पाटन विस के कुम्हारी क्षेत्र में ली चुनावी सभा
@Patrika राज बब्बर पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों ने धान बेचना शुरू नहीं किया है। वे इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस की नई सरकार आएगी, तब २५०० प्रति क्विंटल की दर से धान बेचा जाएगा। जनता को भरोसा है कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो कर्जा माफ होगा। राहुल गांधी ने यह दूसरे प्रदेश में कर दिखाया है। यहां तो हर चीज महंगी होती चली जा रही है। @Patrika
कम से कम बिजली बिल तो आधा होगा

@Patrika छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार आने से पहले ही इस बात को लेकर राहत महसूस कर रही है कि कम से कम बिजली बिल तो आधा होगा। राज बब्बर ने मंच में मौजूद नेताओं से समय देखने कहा और कहा कि दूसरे जगह से दो मिनट पहले ही अपनी बात खत्म कर रहा हूं, ताकि कोई यह न कहे कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के क्षेत्र में अधिक भाषण दिया।@Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो