scriptयात्रीगण कुपया ध्यान दें: रद्द की गई दो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, चकरभाठा में रुकेगी ट्रेनें | Two canceled trains will run on converged route | Patrika News
भिलाई

यात्रीगण कुपया ध्यान दें: रद्द की गई दो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, चकरभाठा में रुकेगी ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की रदद दो एक्सप्रेस 228 6 6 -228 6 7 कुर्ला-पुरी-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस व 14710-14709 पुरी-बीकानेर-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचलान को यथावत रखने का निर्णय लिया है।

भिलाईJan 08, 2019 / 10:34 pm

Satya Narayan Shukla

indian railway

यात्रीगण कुपया ध्यान दें: रद्द की गई दो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, चकरभाठा में रुकेगी ट्रेनें

दुर्ग@Patrika. बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चांपा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी व चौथी रेल लाइन परियोजना को जोडऩे नॉन इंटरलांकिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 27 दिनों तक चलेगा। इस कार्य के लिए 20 से ज्यादा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की रदद दो एक्सप्रेस 228 6 6 -228 6 7 कुर्ला-पुरी-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस व 14710-14709 पुरी-बीकानेर-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचलान को यथावत रखने का निर्णय लिया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 22 व 29 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 228 6 6 पुरी-कुर्ला साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग पूरी-भुनेश्वर-संबलपुर-टिटलागढ-रायपुर-नागपुर होकर कुर्ला जाएगी। @Patrika इसी तरह कुर्ला से रवाना होने वाली 228 6 5 कुर्ला-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस नागपुर-रायपुर-टिटलागढ-संबलपुर होकर चलेगी। इसके अलावा 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 14710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की जगह संबलपुर-टिटलागढ-रायपुर-उसलापुर-कटनी मुरवाडा होकर बीकानेर जाएगी। इसी तरह 14709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस कटनी मुरवाडा-उसलापुर-रायपुर-टिटलागढ-संबलपुर होकर चलेगी।
चालीसा महोत्सव पर चकरभाठा में रुकेगी ट्रेनें
चकरभाठा में 15 व 16 जनवरी को आयोजित सिंधी समुदाय के चालीसा महोत्सव में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में देने का निर्णय लिया गया है। ठहराव २ मिनट के लिए रहेगा। कुछगाडियों की समय सारणी में परिवर्तन करने का भी निर्णय लिया गया है। @Patrika रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार एवं शनिवार को 68 747-6 8748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू का परिचालन बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर तक कि या गया है। यह ट्रेन 12 जनवरी से बिलासपुर-कटनी के बीच चलेगी। उल्लेखनीय है कि इस रुट की कई ट्रेनों का इटरलाकिंग कार्य के कारण समय परिर्वतन के साथ रुट बदला गया है।

Home / Bhilai / यात्रीगण कुपया ध्यान दें: रद्द की गई दो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, चकरभाठा में रुकेगी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो