scriptखिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका, उत्कृष्ट खिलाड़ी का प्रमाण-पत्र मिलने के बाद सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती | Patrika News

खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका, उत्कृष्ट खिलाड़ी का प्रमाण-पत्र मिलने के बाद सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती

locationभिलाईPublished: Dec 01, 2018 11:05:04 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

खेल मंत्रालय ने करीब ढाई साल बाद उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने खिलाडिय़ों से आवेदन मंगाए है। यह आवेदन खिलाडिय़ों को ऑनलाइन भरना होगा।

patrika

खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका, उत्कृष्ट खिलाड़ी का प्रमाण-पत्र मिलने के बाद सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती

भिलाई. राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और राज्य के खेल अलंकरण से नवाजे गए खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने का मौका मिल रहा है। खेल मंत्रालय ने करीब ढाई साल बाद उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने खिलाडिय़ों से आवेदन मंगाए है।
यह आवेदन खिलाडिय़ों को ऑनलाइन भरना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रमाणित इन खिलाडिय़ों की अलग-अलग श्रेणी के पदों पर भर्ती हो सकेगी। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मेडल होल्डर प्लेयर दुर्ग-भिलाई में ही है। खिलाडिय़ों के लिए यह अच्छा मौका है।
मेडल होल्डर होना जरूरी
विभाग ने कुछ मानक तय किए हैं। जिसमें खरे उतरने वाले खिलाड़ी ही इसमें आवेदन कर पाएंगे। खेल विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होने के बाद राज्य के कई विभागों में खिलाडिय़ों को नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे।
लंबे समय बाद मांगा आवेदन
खेल संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि इतने लंबे गेप की वजह से आवेदन देने वाले खिलाडिय़ों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इधर आवेदन को इस बार ऑनलाइन रखा गया है। लेकिन ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसकी पिं्रट कॉपी खेल संचालनालय रायपुर में खिलाडिय़ों को दस्तावेजों के साथ जमा करानी होगी।
यह खिलाड़ी करेंगे आवेदन

1. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ के खेल पुरस्कार प्राप्त किए हो या राजीव खेल रत्न या अर्जुन अवार्ड या विक्रम अवार्ड प्राप्त किया हो।
2. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने छत्तीसगढ़ की खेलते हुए सीनियर वर्ग में ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एसियार्ड, एशियन चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय चैम्पियिनशिप या राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीता हो।
3. ओलम्पिक, एशियाड, राष्ट्रमंडलीय, राष्ट्रीय या विवि के खेलों में शामिल खिलाड़ी।
4. युगल या ग्रुप गेम में सीनियर वर्ग में पदक जीतने वाले टीम के सभी खिलाड़ी आवेदन के पात्र।
5. ऐसे खिलाड़ी जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन से सीनियर वर्ग के खेल पुरस्कार या गुण्डाधूर , महारा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान या शहीद राजीव पांडेय अवार्ड मिला हो।
इन विभागों में मिलेगा मौका
पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, जेल विभाग, वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग में द्विीतीय श्रेणी के पदों पर, एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में भर्ती का मौका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो