scriptस्वच्छता के संकल्प के साथ करेंगे शिवजी का अभिषेक, शिवनाथ से देवबलौदा तक चलेगा पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान | Shivji's Abhishek will do with the resolve of cleanliness | Patrika News
भिलाई

स्वच्छता के संकल्प के साथ करेंगे शिवजी का अभिषेक, शिवनाथ से देवबलौदा तक चलेगा पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान

सभी ने लिया संकल्प, पूजन सामग्री के लिए भी नहीं करेंगें पॉलीथिन का उपयोग…

भिलाईFeb 20, 2020 / 09:20 pm

Mohamad Naseem Faruki

स्वच्छता के संकल्प के साथ करेंगे शिवजी का अभिषेक, शिवनाथ से देवबलौदा तक चलेगा पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान

स्वच्छता के संकल्प के साथ करेंगे शिवजी का अभिषेक, शिवनाथ से देवबलौदा तक चलेगा पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान

भिलाई@Patrika. कहते हैं जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान का वास होता है। हम अपने घर-आंगन को तो स्वच्छ रखते हैं, लेकिन अक्सर गली और मोह्ल्ले को साफ रखने की जिम्मेदारी हम दूसरों पर छोड़ देते हैं। पर इस बार महाशिवरात्रि के दिन हम सभी मिलकर नए संकल्प के साथ शिवजी को जल अर्पण करें और यह संकल्प है कि हम ना तो खुद गंदगी करेगें और ना ही दूसरों को गंदगी करने देंगे। क्योंकि हम जहां रहते हैं वह केवल घर ही हमारा नहीं बल्कि पूरा मोहल्ला, गांव और शहर भी हमारा है। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से महाशिवरात्रि के दिन शिवमंदिर भी जुड़ेंगे। शिवनाध नदी के तट से लेकर देवबलौदा तक के डेढ़ सौ से ज्यादा शिवमंदिरों में यह अभियान चलाया जाएगा। पत्रिका की कोशिश है कि भक्ति के साथ-साथ हम स्वच्छता का भी ध्यान रखें ताकि हमारे ईष्ट देव भी हम पर प्रसन्न रहें। शिवरात्रि के एक दिन पहले जहां मंदिरों में भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। वहीं मंदिर समिति सहित ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प भिलाई से लगे ग्राम शिव कोकड़ी के जहां भूई फोड़ शिव मंदिर स्थापित है वहां शिवरात्रि के अवसर पर पहुंचे ग्रामीण व अन्य लोगों ने पत्रिका के द्वारा चलाए जा रहे स्वॢणम भारत अभियान के तहत शपथ लिया और शिवरात्रि पर मंदिर में पॉलीथिन का उपयोग नही करने का संकल्प लिया।

Home / Bhilai / स्वच्छता के संकल्प के साथ करेंगे शिवजी का अभिषेक, शिवनाथ से देवबलौदा तक चलेगा पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो