scriptBREAKING : बीएसपी में फिर हादसा, एसएमएस-थ्री में लैडल फटा, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, कोई जनहानि नहीं | SAIL BSP again accident, Laddle cracked in SMS-3, no loss of life | Patrika News

BREAKING : बीएसपी में फिर हादसा, एसएमएस-थ्री में लैडल फटा, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, कोई जनहानि नहीं

locationभिलाईPublished: Oct 24, 2018 05:16:52 pm

भिलाई इस्पात संयंत्र में बुधवार को एसएमएस-थ्री में गर्म लोहे से भरा लैडल फट गया। लैडल फटते ही वहां अफरी-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग गई जान पाई। भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

SAIL BSP

सेल बीएसपी में फिर हादसा, एसएमएस-थ्री में लैडल फटा, कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, कोई जनहानि नहीं

भिलाई@Patrika. भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एसएमएस-थ्री में गर्म लोहे से भरा लैडल फट गया। लैडल फटते ही वहां अफरी-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग गई जान पाई। लैडल फटने के बाद लगभग एक किमी तक गर्म लोहा फैल गया है। भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई ।@Patrika.
सेकंड शिफ्ट के दौरान गर्म लोहे से भरा लैडल फट गया
@Patrika जानकारी के अनुसार बुधवार को बीएसपी के एसएमएस थ्री में सेकंड शिफ्ट के दौरान गर्म लोहे से भरा लैडल फट गया। लैडल फटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। बताया जाता है कि गर्म लोहा आस-पास के लगभग एक किलोमीटर एरिया तक फैल गया। दुर्घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भागे कर्मचारियों ने फोटो लेने की कोशिश की तो सीआईएसएफ के जवान और आला अधिकारियों ने मोबाइल छीन लिए। वहीं एसएमएस थ्री में सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन को जमा करा लिया गया है। @Patrika.
Read more : BREAKING : एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट में हादसा, सेल प्रबंधन ने जारी की मृत 10 कर्मियों की सूची

असुरक्षित और अमानवीय तरीके से काम
@Patrika बताया जाता है कि एसएमएस थ्री अभी उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। वहां पर बतौर ट्रायल काम चल रहा था। यह भी बताया जाता है कि फैक्टरी एक्ट के तहत एसएमएस थ्री का अभी तक पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी प्रबंधन ने मनमानी तरीके से काम लिया जा रहा है। जनहानि नहीं होने से संयंत्र के भीतर नई यूनिट्स में होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी बाहर नहीं आ पाती है। @Patrika
सुविधा न सुरक्षा के कोई इंतजाम
@Patrika जहां पर हादसा हुआ वहां पर न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है न ही कर्मचारियों के लिए कोई सुविधा। वहां कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की सुविधा तक नहीं है। इसी तरह वहां पर टायलेट की व्यवस्था भी नहीं है। @Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो