scriptयात्रीगण ध्यान दें: 20 सितम्बर से हटिया-पुणे के मध्य चलेगी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन | Bhilai: Weekly super fast train to run between Hatia-Pune | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें: 20 सितम्बर से हटिया-पुणे के मध्य चलेगी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन

locationभिलाईPublished: Aug 10, 2017 11:23:00 pm

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने हटिया एवं पुणे के बीच 11 फेरों के लिए साप्ताहित सुपर फास्ट ट्रेन चलाया जाएगा।

Indian Railway
राजनांदगांव. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने हटिया एवं पुणे के बीच 11 फेरों के लिए साप्ताहित सुपर फास्ट ट्रेन चलाया जाएगा। यह सुविधा सितम्बर माह से शुरू हो रही है। साप्ताहिक ट्रेन चलने से इस रुट में सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ की परेशानियों से निजात मिलेगी।
यात्रियों को दिक्कत न हो

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हटिया व पुणे के बीच साप्ताहिक ट्रेन दुर्गा पूजा एवं दीपावली त्यौहारों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में चलाया जा रहा है। जिससे आने वाले त्यौहारों में यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
त्योहारी सीजन में ट्रनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने हटिया-पूणे के बीच सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय के तहत हटिया एवं पुणे के बीच 11 फेरों के साथ साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी।
स्पेशल ट्रेन में रहेगी 17 कोच
यह गाड़ी प्र्रत्येक बुधवार हटिया से पुणेे के लिए 20 सितम्बर से 29 नवम्बर को गाड़ी नंबर 02846 नंबर के साथ और प्र्रत्येक शुक्रवार को पुणे से हटिया के लिए 22 सितम्बर से 1 दिसम्बर को गाड़ी नंबर 02845 के साथ चलेगी। स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य श्रेणी, 6 स्लीपर कोच, 1 एसी-2 , 4 एसी-3 **** कुल 17 कोच रहेगी।
20 सितम्बर से हो रही है इसकी शुरुआत
गाड़ी नंबर 02846 हटिया-पुणे साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल हटिया से प्रत्येक बुधवार को निम्न दिवस को छुटेगी। सितम्बर माह में 20 एव ं 27 सितम्बर, अक्टूबर माह में 4, 11, 18 एवं ं 25 को छुटेगी। नवम्बर माह में 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को छुटेगी , 02845 पुणे-हटिया साप्ताहिक ट्रेन पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को सितम्बर माह में 22 एवं 29 को एवं अक्टूबर माह में 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर को छुटेगी । नवम्बर माह में 3, 10, 17 एवं 24 नवम्बर को छुटेगी। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने सितंबर से की जाएगी सेवा की शुरुआत। 
साप्ताहिक ट्रेनों की शुरुआत

नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अर्जुन सिब्बल ने बताया कि दुर्गा पूजा व दीपावली त्योहार में यात्रियों को सुविधा देने हटिया व पुणे के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। यह सुविधा सितम्बर माह से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो