scriptLok Sabha Election 2024: 7 मई को दौड़ेंगी मतदाता रथ, मुफ्त सुविधा पाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें | Patrika News
भिलाई

Lok Sabha Election 2024: 7 मई को दौड़ेंगी मतदाता रथ, मुफ्त सुविधा पाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें

CG Election 2024: मतदान दिवस को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रवार दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने व मतदान के बाद वापस छोड़ने नि:शुल्क वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

भिलाईApr 30, 2024 / 04:46 pm

Shrishti Singh

Votings

Bhilai News: मतदान दिवस 7 मई को दिव्यांग व 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को मुफ्त दिव्यांग मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मतदाता रथ के जरिए दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान के दिन उनके आवास से मतदान केंद्र तक लाने और मतदान के बाद उन्हें घर तक छोड़ा जाएगा। मतदाता रथ की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

जादू टोना के आरोप में गांववालों ने तोड़ा गरीब परिवार का बसेरा, पिता को इतना मारा कि गांव छोड़कर भाग गए…

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता रथ द्वारा दिव्यांग व 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था की गई है। चिह्नांकित दिव्यांग व 80 आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा मांग करने पर मतदान दिवस को आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने व मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए दिव्यांग मतदाता रथ की नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था रहेगी। मतदान दिवस को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रवार दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को उनके आवास स्थल से मतदान केंद्र तक लाने व मतदान के बाद वापस छोड़ने नि:शुल्क वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहन को मतदाता रथ नाम दिया गया है।

Hindi News/ Bhilai / Lok Sabha Election 2024: 7 मई को दौड़ेंगी मतदाता रथ, मुफ्त सुविधा पाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो