scriptछत्तीसगढ़ के 4 बच्चे प्रधानमंत्री से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, 29 जनवरी को स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा | Four children from Chhattisgarh will discuss with the Prime Minister | Patrika News

छत्तीसगढ़ के 4 बच्चे प्रधानमंत्री से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, 29 जनवरी को स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा

locationभिलाईPublished: Jan 23, 2019 09:55:38 am

परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और शिक्षक-पालक व छात्र के बीच तालमेल बैठाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को बच्चों और युवाओं से रूबरू होंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिमयम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग जिले से चार स्कूली बच्चों का चयन किया गया है।

Bhilai patrika

छत्तीसगढ़ के 4 बच्चे प्रधानमंत्री से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, एक शिक्षक का भी चयन

भिलाई@Patrika. परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और शिक्षक-पालक व छात्र के बीच तालमेल बैठाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को बच्चों और युवाओं से रूबरू होंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिमयम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग जिले से चार स्कूली बच्चों का चयन किया गया है। इन बच्चों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इसके साथ ही बालोद जिले के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक भी दिल्ली जाएंगे। @Patrika.इसमें प्रदेशभर से 1६ स्कूली बच्चे, दो पैरेंट्स और दो टीचर का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को राज्यभर के स्कूलों में लाइव भी दिखाया जाएगा।@Patrika. जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को पत्र लिखकर स्कूलों में टीवी या अन्य साधनों की व्यवस्था करने कहा है।
केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग और नवोदय के छात्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधे संवाद के लिए केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के सिद्धार्थ श्रीवास्तव, जवाहर नवोदय विद्यालय के हर्ष साहू और कौशलेन्द्र ठाकुर व डीपीएस दुर्ग की आद्या झा को चुना गया है। साथ ही बालोद के शिक्षक लेखराम साहू भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।@Patrika.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो