script

पांच हजार युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

locationभिलाईPublished: Nov 16, 2018 12:12:40 pm

सेक्टर-वन से सेक्टर 9 तक की विशाल मानव श्रृंखला, पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने एकदूसरे का हाथ थामकर पहले खुद मतदान करने का संकल्प लिया और फिर बैनर, पोस्टर के साथ नारे लगाकर वहां से गुजरने वाले को भी मतदान करने प्रेरित किया।

#cgelection2018

पांच हजार युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

भिलाई. सेक्टर-वन से सेक्टर 9 तक की विशाल मानव श्रृंखला, पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने एकदूसरे का हाथ थामकर पहले खुद मतदान करने का संकल्प लिया और फिर बैनर, पोस्टर के साथ नारे लगाकर वहां से गुजरने वाले को भी मतदान करने प्रेरित किया। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्वीप के तहत टाउनशिप में शुक्रवार की सुबह कॉलेज के युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें शहर के करीब 35 कॉलेजों के युवाओं ने हिस्सा लिया। जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह ने मानव श्रृंखला का निरीक्षणकर युवाओं को मोटिवेट किया कि वे 20 नवंबर को मतदान करने जरूर जाएं। इस अवसर पर डीईओ हेमंत उपाध्याय, अमित घोष सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।