scriptतेज अंधड़ से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन, मकान की दीवार गिरी, पेड़ हुए धराशाई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल | Weather Alert : Dust storm in Bharatpur, 1 Died | Patrika News

तेज अंधड़ से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन, मकान की दीवार गिरी, पेड़ हुए धराशाई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

locationभरतपुरPublished: Jun 05, 2019 07:48:26 pm

Submitted by:

rohit sharma

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज अंधड़ का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के भरतपुर जिले में भी अंधड़ ने दस्तक दे दिया है। जिले के नदबई इलाके में तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, अंधड़ से एक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक महिला की मौत भी हो गई।

bharatpur news

तेज अंधड़ से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन, मकान की दीवार गिरी, पेड़ हुए धराशाई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

भरतपुर।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज अंधड़ का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के भरतपुर जिले में भी अंधड़ ने दस्तक दे दिया है। जिले के नदबई इलाके में तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, अंधड़ से एक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक महिला की मौत भी हो गई।
अंधड़ के प्रकोप से मकान और अलग-अलग गांव में कई लोगों के मकान की दीवार गिरने से एक दर्जन घायल होने की भी खबर है। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। अंधड़ से सैकड़ों विद्युत पोल व पेड़ भी धराशाई हो गए। वहीं, पुलिस व SDM सूचना पर घटनास्थल पहुंच गए। एसडीएम विनोद मीणा ने मौके पर पहुुंच लखनपुर व उच्चैन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से राहत कार्यो का जायजा लिया। बाद में विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके चलते देर शाम तक पुलिस व विद्युत निगम के अधिकारी राहत कार्यो में जुटे रहे।
बता दें कि राजस्थान में बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री पार जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है। इसी के साथ अगले 24 घंटे में उत्तरी राजस्थान में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा व धूल भरी आंधी की भी चेतावनी दी थी। ऐसे में भरतपुर जिले में अंधड़ चलने से जनजीवन अस्त वयस्त हो गया।
मंगलवार को झालावाड़ जिले में भी तेज आंधी चली थी ऐसे में जिले की ग्राम पंचायत ओडिय़ाखेड़ी के गांव अमीरपुरा (बाकीपुरा) में चली तेज आंधी से पेड़ उखड़ गया। पेड़ गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। घर के बाहर की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 19 जिलों में पांच जून तथा सात-आठ जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी यहां भी प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले सप्ताह में भी प्रचंड गर्मी से प्रदेश झुलसता रहेगा। सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर में तापमान सामान्य से कम है। बाकी सभी जिलो में पारा सामान्य से काफी अधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो