scriptपरीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग पर अड़ी छात्रा, तीन घंटे लगाया विश्वविद्यालय पर ताला | Student adamant on demand for change of examination centre | Patrika News
भरतपुर

परीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग पर अड़ी छात्रा, तीन घंटे लगाया विश्वविद्यालय पर ताला

पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया ताला

भरतपुरMar 18, 2024 / 11:27 pm

Gyan Prakash Sharma

परीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग पर अड़ी छात्रा, तीन घंटे लगाया विश्वविद्यालय पर ताला

परीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग पर अड़ी छात्रा, तीन घंटे लगाया विश्वविद्यालय पर ताला

महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय के गेट पर परीक्षा केंद्र बदलवाने की मांग को लेकर हलैना स्थित एसएन कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन किया और वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कुम्हेर थाना पुलिस ने पहुंचकर गेट पर लगे ताले को खुलवाया। साथ ही विश्विद्यालय के कर्मचारियों को अंदर प्रवेश कराया।
एस एन कॉलेज के प्रबंधन राकेश डागुर ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं का परीक्षा केंद्र नियम विरुद्ध अधिक दूरी पर दिया गया है। जिसके कारण छात्राओं को परीक्षा देने के लिए आने जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी। कई बार विश्विद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया। फिर भी परीक्षा केंद्र को नहीं बदला गया तो मजबूर होकर प्रदर्शन किया है।तीन घण्टे बंद रहे विश्विद्यालय के दरवाजे
परीक्षा केंद्र बदलवाने की मांग कर रही छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने विश्विद्यालय के सभी दरवाजों पर ताला लगा दिया। जिसके कारण किसी भी विश्विद्यालय के कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्डों को भी अंदर नहीं जाने दिया और तीन घण्टे तक विश्विद्यालय में प्रवेश तक नहीं करने दिया।हर रोज हो रहे आंदोलन से पढ़ाई बाधित
महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय में साइंस एमएससी की छात्रों ने बताया कि हम भरतपुर से विश्विद्यालय में पढ़ने के लिए आती हैं। लेकिन हर रोज होने वाले प्रदर्शन के कारण पढ़ाई के लिए कक्षा तक नहीं लग पाने से पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसके कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बदल दिया गया परीक्षा केंद्रविश्विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं की समस्या को देखते हुए परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है।

Hindi News/ Bharatpur / परीक्षा केन्द्र बदलवाने की मांग पर अड़ी छात्रा, तीन घंटे लगाया विश्वविद्यालय पर ताला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो